Virat Kohli के साथ इस युवा भारतीय खिलाड़ी की तुलना करना कितना सही? पूर्व भारतीय क्रिकेटर बोले- अभी तो समय...
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने विराट कोहली के साथ युवा खिलाड़ी की तुलना पर बेबाक राय दी है। जाफर ने कहा कि विराट कोहली का स्तर हासिल करने में युवा क्रिकेटर को समय लगेगा। जाफर ने बीसीसीआई के फैसले की भी तारीफ की जिसमें इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले स्क्वाड को आईपीएल के दौरान लाल गेंद से अभ्यास कराया जाएगा। जानें जाफर ने क्या कहा।
लोकेश शर्मा, जागरण नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा कि विराट कोहली से शुभमन गिल की तुलना करना अभी जल्दबाजी होगी। गिल इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय टीम के अगले स्टार खिलाड़ी बन सकते हैं। हालांकि, विराट जैसे महान खिलाड़ी का स्तर हासिल करने में उन्हें अभी समय लगेगा।
जाफर ने कहा कि जायसवाल भी शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन चूंकि उन्होंने अब तक आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है, इसलिए उन्हें खुद को बड़े मंच पर साबित करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, उनकी प्रतिभा पर कोई संदेह नहीं है।
विराट-रोहित का घरेलू क्रिकेट खेलना शानदार
हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में खेलने से टीम का संतुलन बिगड़ जाता है। उनका मानना था कि केवल एक या दो मैच खेलने से कोई बड़ी उपलब्धि नहीं मिलती।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वसीम जाफर ने कहा कि यह पाटिल का व्यक्तिगत विचार हो सकता है, लेकिन बड़े खिलाड़ियों की घरेलू क्रिकेट में भागीदारी से युवा क्रिकेटरों को काफी कुछ सीखने का अवसर मिलता है।
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma का दुबई में दिखा जबरदस्त क्रेज, भारतीय कप्तान की एक झलक पाने को सड़क पर उमड़े फैंस- Video वायरल
उन्होंने कहा अगर कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी एक मैच खेलता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह शतक ही लगाएगा या पांच विकेट लेगा, लेकिन उसकी उपस्थिति से बाकी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है।
टीम को होता है फायदा
वसीम जाफर ने विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर कहा कि दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) को इससे फायदा हुआ है। रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान 15,000 से अधिक दर्शक कोहली को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे।
हालांकि, कोहली और रोहित शर्मा इस मैच में ज्यादा रन नहीं बना सके, लेकिन उनके पास बड़े मैचों का अनुभव है, जो टीम के लिए हमेशा फायदेमंद होता है।
बीसीसीआई का शानदार कदम
आईपीएल 2025 के ठीक बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआइ ने आइपीएल के दौरान ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को लाल गेंद से अभ्यास कराने की योजना बनाई है।
इस पहल पर वसीम जाफर ने कहा, बीसीसीआई का यह फैसला बहुत अच्छा है। टी20 जैसे तेज़ प्रारूप के बीच अगर खिलाड़ी लाल गेंद से अभ्यास करते हैं, तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार रहने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।