Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के सदस्य के पिता को कैंसर, दुबई से स्वदेश लौटा दिग्गज अब आया वापस
टीम इंडिया इस समय दुबई में है जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल की तैयारी कर रही है। टीम को अपना अगला मैच दुबई में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है। इससे पहले टीम को एक झटका लगा था। टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य के पिता गंभीर रूप से बीमार हैं ऐसे में वह स्वदेश के लिए रवाना हो गए थे।

जेएनएन,नई दिल्ली। भारतीय टीम चैपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस समय दुबई में है जहां उसे अच्छी खबर नहीं मिली थी। भारतीय टीम के सहायक कोच मोर्ने मोर्कल के 73 वर्षीय पिता बहुत बीमार हैं और ब्रेन कैंसर से जूझ रहे हैं। मीडिया में चल रही खबरें गलत हैं और वह जीवित हैं। मोर्ने उनके साथ रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका वापस चले गए थे और अब दुबई में भारतीय टीम में फिर से शामिल हो गए हैं।
दैनिक जागरण अखबार के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी ने इस बात की जानकारी दी है। मोर्केल की वापसी हो गई है और वह टीम से भी जुड़ गए हैं। भारतीय टीम भी अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश और दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया था। मोर्केल के जाने से बाकी के कोचिंग स्टाफ का भार बढ़ गया था।
यह भी पढे़ं- Champions Trophy 2025: 'अब तो टेंशन ही नहीं', बांग्लादेशी दिग्गज का बड़बोलापन, भारत के खिलाफ मैच से पहले कही बड़ी बात
जीत से शुरुआत पर नजरें
टीम इंडिया अपना पूरा ध्यान मैच पर लगाना चाहेगी। टीम ने बांग्लादेश अपने पहले मैच में 6 विकेट से मात दी। इसके बाद 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हुआ। इस मैच में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा। मैच के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद 100 रन बनाए।
पाकिस्तान से मुकाबला है अहम
भारत के जिस मुकाबले का इतंजार सभी को था। 23 फरवरी को भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने थी। पिछली बार जब ये दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में टकराई थीं तब पाकिस्तान को जीत मिली थी। ये मौका चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल का था। उस समय सरफराज अहमद की कप्तानी वाली टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को मात दे दी थी।
पाकिस्तान के इस मैच को किसी भी कीमत पर इस मैच को हल्के में नहीं लिया जा सकता था। लेकिन जब पाकिस्तान टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी तो मैच काफी बोरिंग हो गया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान काफी स्लो खेले। ऐसे में पूरी टीम 241 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर ही इस टारगेट को चेज कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।