Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Champions Trophy 2025: BCCI के कारण विराट कोहली को बाहर से मंगाकर खाना पड़ा खाना, जानिए क्यों हुआ ऐसा

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 06:29 PM (IST)

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी डाइट पर खासा ध्यान देते हैं। यही कारण है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर जाने जाते हैं। वह पहले टीम इंडिया के साथ अपना पर्सनल शैफ भी कई बार लेकर चलते थे लेकिन बीसीसीआई ने अब इसकी मनाही कर दी है। ऐसे में कोहली को दिक्कत हई तो उन्होंने इसका रास्ता निकाल लिया।

    Hero Image
    विराट कोहली की नजरें रनों की बारिश करने पर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने कई कड़े फैसले लिए। बीसीसीआई ने 10 सूत्री नियम जारी कर कई चीजों पर बैन लगा दिया जिसमें खिलाड़ियों का अपने साथ अपने पर्सनल शैफ को ले जाना भी शामिल था। इसी कारण चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए विराट कोहली अपना पर्सनल शैफ नहीं ले जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कोहली ने इसकी काट ढूंढ़ ली। सभी जानते हैं कि कोहली डाइट के कितने पक्के हैं। वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं और डाइट के साथ कोई समझौता नहीं करते हैं। दुबई में भी अपनी डाइट को फॉलो करने के लिए कोहली ने बाहर से खाना मंगावाया और प्रैक्टिस पर खाया।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: विराट कोहली की फॉर्म में वापसी के साथ टूटने वाला है क्रिस गेल का रिकॉर्ड, दुबई में मचेगा हाहाकार!

    प्रैक्टिस पर लंच पैकेट

    अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम जैसे ही ट्रेनिंग वेन्यू पर पहुंची, इसके कुछ ही देर बाद कोहली के लिए फूड पैकेट आ गए। कोहली ने स्थानीय टीम मैनेजर से बात की और उन्हें अपनी जरूरत की सारी चीजें अच्छे से समझा दीं। इसके बाद मैनेजर दुबई की मशहूर दुकान से पैकेट लेकर आ गए।

    रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रेनिंग सेशन के बाद कुछ बॉक्स आए। जब बाकी लोग अपने किट बैग को पैक करने में लगे हुए थे। कोहली अपना खाना खा रहे थे। उन्होंने एक बॉक्स रास्ते के लिए भी बचा लिया।

    बीसीसीआई ने लगाई रोक

    बीसीसीआई ने जो 10 प्वाइंट का आदेश जारी किया था उसके मुताबिक खिलाड़ी अपने पर्सनल शैफ, पर्सनल स्टाइलिस्ट, असिस्टेंट्स हीं जा सकते। चाहे वो खिलाड़ी हो या सपोर्ट स्टाफ, हर किसी को इन नियमों का पालन करना होगा। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के पीए को भी टीम होटल में रुकन से मना किया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा कर रहे थे। लेकिन अब बीसीसीआई ने इस पर रोक लगा दी है।

    कोहली से रनों की उम्मीद

    विराट कोहली से चैंपियंस ट्रॉफी में रनों की उम्मीद है। वह फॉर्म में नहीं थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने अर्धशतक जमाते हुए फॉर्म में वापसी की। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में कैसे प्रदर्शन करते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले रोहित शर्मा के दोस्त का हुआ तलाक, 14 साल का रिश्ता तबाह