Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma का दुबई में दिखा जबरदस्‍त क्रेज, भारतीय कप्‍तान की एक झलक पाने को सड़क पर उमड़े फैंस- Video वायरल

    भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने मैच दुबई में खेल रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की शुरुआत उम्‍दा रही है। टीम इंडिया ने पहले 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की कर ली है। अपने पहले मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को और दूसरे मुकाबले में पाकिस्‍तान को 6-6 विकेट से हराया। अब भारत का सामना न्‍यूजीलैंड से होगा।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 26 Feb 2025 07:54 PM (IST)
    Hero Image
    दुबई की सड़कों पर निकले रोहित शर्मा। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दुबई में है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की शुरुआत बेहतरीन रही। मैन इन ब्‍लू ने पहले 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्‍का कर लिया है। अपने पहले मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को और दूसरे मुकाबले में मेजबान पाकिस्‍तान को रौंदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्‍यूजीलैंड से टकराएगी। यह टक्‍कर 2 मार्च को दुबई में होगी। ऐसे में भारतीय टीम का पास पर्याप्‍त समय है। इस 1 हफ्ते के समय में भारतीय टीम दुबई का भ्रमण कर रही है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ दुबई की सड़कों पर टहलते हुए देखा गया।

    रोहित का दुबई में क्रेज

    दुबई में भारतीय कप्‍तान को जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिला। रोहित को सड़क पर देखकर फैंस ने सेल्फी के लिए उन्हें घेर लिया। फैंस रोहित शर्मा की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों फैंस ने रोहित ने घेर रखा है। कोई उनके साथ सेल्‍फी लेना चाहता है तो कोई उन्‍हें कैमरे में कैद करना चाह रहा है।

    रोहित ने बनाए 61 रन

    • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 61 रन बनाए हैं।
    • बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले मैच में हिटमैन ने 36 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली थी।
    • इसके बाद पाकिस्‍तान से हुई टक्‍कर में रोहित ने 15 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली थी।
    • भारत ने बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान को 6-6 विकेट से मात दी थी।
    • भारतीय टीम टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आ रही है।
    • टीम के 4 अंक है और वह प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है।

    ये भी पढ़ें: दुबई में खेलने के कारण जीत रही भारतीय टीम? हार के बाद पाकिस्‍तान के कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

    पूरी भारतीय टीम ही इस समय लय में नजर आ रही है। शुभमन गिल ने 2 मुकाबलों में 147.00 की औसत और 81.22 की स्‍ट्राइक रेट से 147 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 1 शतक भी लगाया है। वहीं पाकिस्‍तान के खिलाफ विराट कोहली की बल्‍ला भी चल गया। कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। 2 मैच में विराट कोहली 122 रन जड़ चुके हैं।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इब्राहिम जादरान ने लाहौर में अंग्रेजों को रुलाया, ताबड़तोड़ शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी