Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli का भाग्य खुलना तय! वाइफ Anushka के साथ पहुंचे वृंदावन; माथा टेककर लिया गुरु जी का आशीर्वाद- VIDEO

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 02:13 PM (IST)

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो भी वृंदावन का है जहां कोहली अपनी पत्नी के साथ गुरुदेव और राधावल्लभ लाल जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।

    Hero Image
    Virat Kohli और Anushka Sharma वृंदावन में गुरुदेव और राधावल्लभ लाल जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    वीडियो में विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो भी वृंदावन का है, जहां कोहली अपनी पत्नी के साथ गुरुदेव और राधावल्लभ लाल जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इससे पहले किंग कोहली अपने परिवार के साथ स्वामी प्रेमानंद जी महाराज आश्रम गए थे, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli और Anushka Sharma वृंदावन में गुरुदेव और राधावल्लभ लाल जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे

    दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली फिलहाल आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट सिर्फ एक टेस्ट में शतक जड़ सके थे, जिसके बाद वह रन बनाने को संघर्ष करते दिखे। अब कोहली अपनी फॉर्म में वापसी से पहले भगवान की भक्ति में डूबे हुए हैं।

    नए साल में कोहली अपने परिवार के साथ भगवान कृष्ण की नगरी कह जाने वाले मथुरा-वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने स्वामी प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया। अब उनका एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें किंग कोहली गुरुदेव राधावल्लभ लाल जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का हाथ जोड़े और माथा टेकते हुए वीडियो में नजर आए। उनके साथ इस दौरान उनके बच्चे वामिका और अकाय नजर नहीं आए।

    यह भी पढ़ें: 'Virat Kohli का समय पूरा हो गया...', पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी ने भारतीय स्‍टार के भविष्‍य पर दिया बेबाक बयान

    विराट कोहली की फॉर्म में वापसी अब तय!

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अब उनके भगवान की भक्ति में लीन होने की वीडियो को देखते हुए फैंस कह रहे हैं कि कोहली का अब भाग्य खुलना तय हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार वापसी करेंगे।

    बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आयोजन किया जाना है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली एक बार फिर से एक्शन में नजर आ सकते हैं। किंग कोहली के पास अपनी फॉर्म वापसी का इस सीरीज के जरिए सुनहरा मौका होगा।

    कोहली वनडे क्रिकेट में 14000 रन बनाने से की रन दूर हैं। उनके नाम इस वक्त 13906 रन दर्ज हैं। अगर आगामी वनडे सीरीज में वह 94 रन बना लेते हैं तो वह 14 हजार वनडे रन पूरे कर लेंगे। अभी तक वनड में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) और कुमार संगकारा (14234 रन) बनाए हैं।