Ranji Trophy में खेलने से पहले ही Sarfaraz Khan हुए चोटिल, यशस्वी-पंत खेलेंगे मैच; रोहित-विराट पर सस्पेंस बरकरार
भारत के प्रतिष्ठित रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा फेज 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सख्त हिदायत मिली हैं। रोहित शर्मा को हाल ही में वानखड़े स्टेडियम में अभ्यास करते हुए देखा गया। अब वह रणजी ट्रॉफी मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा फेज 23 जनवरी से शुरू ह रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हारने के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी आलोचनाओं के घेरे में है। खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सख्त हिदायत मिली है।
रणजी ट्रॉफी की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के स्टार बैटर सरफराज खान के इंजर्ड होने की खबर सामने आ रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पसलियों में चोट लग गई थी और इसलिए वह 23 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लिए होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाएंगे।
Ranji Trophy से पहले Sarfaraz Khan हुए चोटिल
दरअसल, द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पसलियों में चोट लगी है, जिसके कारण वह 23 जनवरी से जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लिए होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेलेंगे।
मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के एक अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि सने अपनी एक पसली को चोटिल कर लिया है और उसने हमें सूचित किया है कि वह अगला रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेलेगा। वह बीसीसीआई के साथ अनुबंधित है, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी उसकी मेडिकल जांच करेगी और हमें सूचित करेगी।
यह भी पढ़ें: 'Virat Kohli का समय पूरा हो गया...', पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय स्टार के भविष्य पर दिया बेबाक बयान
Yashasvi Jaiswal रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए उपलब्ध
रिपोर्ट के अनुसार, यशस्वी जायसवाल ने मुंबई रणजी टीम के अगले मैच के लिए अपनी उपलब्धता दर्ज कराई है। उन्होंने मुंबई कोच ओंकार साल्वी को अपनी उपलब्धता के बारे में आधिकारिक रूप से सूचित किया है। MCA अधिकारी ने बताया कि उसने मुंबई कोच ओंकार साल्वी को सूचित किया है कि वह अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए उपलब्ध है। चयन समिति अगले कुछ दिनों में मुंबई टीम का चयन करेगी।
Rohit Sharma मुंबई की टीम से जुड़ सकते हैं
इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी मुंबई टीम से जुड़ने का निर्णय लिया है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद टीम के साथ अभ्यास किया था। हालांकि, यह अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वह जम्मू और कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: BCCI की फटकार के बाद लाइन पर आए भारतीय खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में जान लगाकर अपनी जगह बचाएंगे
अगर वह खेलते हैं, तो यह उनका पहला रणजी ट्रॉफी मैच 2015 के बाद होगा। वहीं, विराट कोहली की भागीदारी पर कोई स्पष्टता नहीं हैं। वे स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन ये उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है। कोहली ने पिछला रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में खेला था।
Rishabh Pant रणजी ट्रॉफी मैच के लिए उपलब्ध
दिल्ली के अगले रणजी मैच के लिए ऋषभ पंत ने खुद को उपलब्ध बताया। इसकी पुष्टि डीडीसीए सचिव ने की है।पंत ने पिछली बार 2017-2018 सत्र में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था। राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ शुरु होने वाली दिल्ली के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में पंत खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।