Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Virat Kohli का समय पूरा हो गया...', पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी ने भारतीय स्‍टार के भविष्‍य पर दिया बेबाक बयान

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 09:32 AM (IST)

    पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर डेविड लॉयड ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट भविष्य पर बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि कोहली का समय अब खत्म हो चुका है। कोहली हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उन्होंने पिछले टेस्ट सीजन में कोई यादगार प्रदर्शन नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली ने 190 रन बनाए।

    Hero Image
    David Llyod ने Virat Kohli के फ्यूचर पर दिया बड़ा बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पर्थ टेस्ट में उन्होंने शतक बनाया था, जबकि 9 पारियों में 23 की औसत से उनके बल्ले से 190 रन निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 बार स्टंप के पीछे ऑफ साइड की गेंद से छेड़खानी करते हुए कोहली कैच आउट हुए। इस खराब प्रदर्शन के बाद कोहली को संन्यास तक लेने की सलाह मिल रही हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड (David Llyod) ने एक बड़ा बयान दिया है।

    David Llyod ने Virat Kohli के फ्यूचर पर दिया बड़ा बयान

    पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर डेविड लॉयड (David Llyod) ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट भविष्य पर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कोहली का समय अब खत्म हो चुका है। कोहली हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उन्होंने पिछले टेस्ट सीजन में कोई यादगार प्रदर्शन नहीं किया।

    हालांकि, उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा था, लेकिन वह अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख सके, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनकी ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी का फायदा उठाया।

    यह भी पढ़ें: BCCI की फटकार के बाद लाइन पर आए भारतीय खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में जान लगाकर अपनी जगह बचाएंगे

    खराब फॉर्म में चल रहे कोहली के भारतीय टेस्ट टीम में स्थान को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में लॉयड ने कोहली की खराब फॉर्म पर अपनी राय शेयर की। ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी को लेकर उन्होंने कहा कि जब वह इंग्लैंड आएंगे, तो एक बार फिर उस कमजोरी पर हमला किया जाएगा।

    लॉयड ने टॉकस्पोर्ट क्रिकेट से कहा,

    "विराट कोहली को यह पता है कि वह अब अपने बेस्ट से कई गुना आगे बढ़ चुके हैं और इस तरह का प्रदर्शन फिर उन्हें चोट पहुंचाता है। जब भारतीय टीम इंग्लैंड आएगी, तो आप जानते हैं कि उसे कहां निशाना बनाया जाएगा। बस ऑफ स्टंप के बाहर, और फिर स्लिप्स में। 36 साल की उम्र में, वह जानता है कि उसे क्या करना चाहिए। आपकी रिफ्लेक्स धीरे-धीरे घटने लगती हैं। पोंटिंग ने कहा था कि उन्होंने थोड़े ज्यादा समय तक खेला। चयनकर्ताओं को यह समझना चाहिए। वह हमारे सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन अब उनका समय खत्म हो चुका है। कोच गौतम गंभीर का इस पर बड़ा प्रभाव होगा, क्योंकि वह उस ड्रेसिंग रूम में रहे हैं। उन्होंने समय खो दिया है। उनका समय खत्म हो चुका है," 

    इसके अलावा लॉयड ने कहा कि कोहली का समय अब खत्म हो चुका है। इस बारे में आगे कहा कि जब आप महान क्रिकेटरों की बात करते हैं, तो वह समय एक चीज है जो बाकी नहीं रखते। उन्होंने समय खो दिया है। वह जा चुका है। उनका समय खत्म हो चुका है। यह उम्र के साथ आता है। हर कोई आपको बताता है कि आपको क्या करना चाहिए। चीजें जैसे 'गेंद छोड़ो, उसे आखिरी तक देखो' लेकिन यह अब जा चुका है। ये महान अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं। 

    13 साल बाद Virat Kohli खेलते हुए नजर आएंगे रणजी ट्रॉफी

    विराट कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2012 में खेली थी। अब 13 साल बाद विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली की 41 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में उन्हें शामिल किया गया हैं।

    दिल्ली टीम की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि आखिरी टीम में इंटरनेशल प्लेयर्स को शामिल करना उनकी उपलब्धता पर निर्भर रहेगा। मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली के पास दो मैच बचे है। 23 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे राउंड के पहले मैच में वह सौराष्ट्र से भिड़ेंगे। ऐसे में कोहली रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला लेते हैं, तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले वह सौराष्ट्र के खिलाफ खेल सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner