Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी मुल्क में Virat Kohli की हसीन जबरा फैन, IND बैटर की जर्सी पहनकर किया टीम को चीयर, तस्वीरें हुईं वायरल

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 07:01 PM (IST)

    विराट कोहली की बैटिंग की पूरी दुनिया दीवानी है। किंग कोहली के सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में करोड़ों फैन्स हैं। विराट की ऐसी ही एक फैन सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर सुर्खियों में है। दरअसल अफगानिस्तान की रहने वाली वजमा अयूबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह जर्सी पहनकर टीम इंडिया को चीयर करती हुई नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    विराट कोहली की जर्सी में अफगानिस्तान की रहने वाली एक फैन टीम इंडिया को चीयर करती नजर आई।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली की बैटिंग की पूरी दुनिया दीवानी है। किंग कोहली के सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में करोड़ों फैन्स हैं, जो स्टार बैटर की एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। विराट की ऐसी ही एक फैन सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर सुर्खियों में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अफगानिस्तान की रहने वाली वजमा अयूबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह जर्सी पहनकर टीम इंडिया को चीयर करती हुई नजर आ रही हैं। वजमा का कहना है कि उन्होंने जो टीम इंडिया की जर्सी पहनी है, वो विराट कोहली ने उन्हें गिफ्ट की थी, जिस पर किंग कोहली के ऑटोग्राफ भी हैं।

    कोहली की जबरा फैन

    वजमा अयूबा ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में जर्सी के पीछे की तरफ विराट कोहली का ऑटोग्राफ नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी तस्वीर में वजमा भारतीय टीम की जर्सी पहनी हुई नजर आ रही हैं।

    उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने के लिए जो जर्सी मैंने पहनी है वो वही जर्सी है, जिसको भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने पहना था। इसको उन्होंने ही साइन भी किया था। मैं इसको तभी चेंज करूंगी, जब मुझे GOAT (विराट कोहली) दूसरी जर्सी साइन करके देंगे।"

    यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja का एक और बड़ा कारनामा, Kapil Dev के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर

    अफगानिस्तान के खिलाफ खत्म हुआ था सूखा

    विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ही अपने शतक का सूखा खत्म किया था। लगभग तीन साल बाद विराट के बल्ले से सेंचुरी निकली थी। कोहली के बल्ले से आया यह टी-20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक भी था।

    विराट इस मैच में पारी का आगाज करने उतरे थे और उन्होंने 61 गेंदों पर 122 रन की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और छह गगनचुंबी छक्के निकले थे। 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए किंग कोहली ने जमकर तबाही मचाई थी, जिसके बूते भारतीय टीम 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 212 रन लगाने में सफल रही थी।