Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ravindra Jadeja का एक और बड़ा कारनामा, Kapil Dev के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 06:01 PM (IST)

    रवींद्र जडेजा ने वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। जडेजा ने बांग्लादेश के बल्लेबाज शमीम हुसैन को पवेलियन भेजने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। जडेजा वनडे में 200 विकेट और 2 हजार रन बनाने वाले महज दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले यह कमाल सिर्फ कपिल देव कर सके हैं।

    Hero Image
    Ravindra Jadeja: जडेजा के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्कRavindra Jadeja IND vs BAN: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जड्डू ने एक विकेट चटकाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। जडेजा कपिल देव के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जडेजा के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

    रवींद्र जडेजा ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर शमीम हुसैन को पवेलियन भेजने के साथ ही वनडे क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया। जडेजा यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के महज 7वें गेंदबाज हैं। भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 337 विकेट चटकाए हैं।

    कपिल देव के स्पेशल क्लब में एंट्री

    रवींद्र जडेजा वनडे क्रिकेट में 2 हजार रन और 200 विकेट लेने वाले महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ कपिल देव कर सके हैं। जडेजा की गेंद को शमीम हुसैन पूरी तरह से समझने में नाकाम रहे और विकेट के सामने पकड़े गए। शमीम ने रिव्यू का भी इस्तेमाल किया, लेकिन वह इस फैसले को नहीं बदल सके।

    जडेजा का वनडे करियर

    रवींद्र जडेजा ने वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2009 में किया था। जडेजा अब तक भारत के लिए 181 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बैटिंग में 2,578 रन बनाए हैं। जड्डू के बल्ले से 13 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, गेंदबाजी में जडेजा ने 200 विकेट चटकाए हैं।

    यह भी पढ़ेंIND vs BAN: गोली सी रफ्तार और ऑफ स्टंप बाहर, Shami की रफ्तार ने उड़ाए Litton Das के होश, जीरो पर भेजा पवेलियन

    दोनों टीमों ने किए हैं पांच-पांच बदलाव

    भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम इस मुकाबले में पांच-पांच बदलाव के साथ मैदान पर उतरी हैं। भारतीय टीम ने अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को आराम दिया है। उनकी जगह पर मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा को मौका दिया गया है। तिलक वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं।