Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VHT 2025: रोहित-विराट सहित विजय हजारे में दम दिखाएंगे कई दिग्गज, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले फॉर्म पाने का अवसर

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 08:08 PM (IST)

    भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार से हो रही है और इस बार इस वनडे टूर्नामेंट में विराट कोहली, रोहित शर्मा सहित कई दिग्गज दम द ...और पढ़ें

    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी-2025 की शुरुआत बुधवरा से हो रही है। बीसीसीआई ने सभी भारतीय क्रिकेटरों के लिए इस टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य किया है और रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्टार खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा जैसे नाम भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। उनका और रोहित का इस टूर्नामेंट में खेलने का सीधा मतलब है कि यह दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में विकसित हो रहे शक्ति समीकरणों से अछूते नहीं हैं। यह दोनों खिलाड़ी अभी क्रिकेट जगत के स्टार हैं लेकिन क्रिकेट परि²श्य में तेजी से बदलाव हो रहा है जिसका असर इन दोनों पर पड़ना लाजमी है।

    रोहित खेलेंगे ये दो मैच

    रोहित ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह मुंबई की तरफ से सिक्किम और उत्तराखंड के खिलाफ जयपुर में 24 और 26 दिसंबर को होने वाले पहले दो मैच खेलेंगे। भारत की टी20 विश्व कप टीम से गिल को बाहर करना और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर ईशान किशन को टीम में शामिल करना, इस बात का गंभीर संकेत है कि अगर कोहली और रोहित सहजता से रन नहीं बना पाते हैं तो उनके साथ क्या हो सकता है।

    पंत की कोशिश सेलेक्टर्स को रिझाने की

    पंत टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश करेंगे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अगस्त 2024 के बाद से वनडे या टी20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। गिल आगामी टी20 विश्व कप के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद लय हासिल करने कोशिश करेंगे। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज पंजाब के लिए खेलते हुए अपनी निराशा को दूर करने का प्रयास करेगा। गिल के लिए यह अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले एक अच्छा अभ्यास होगा, जिसमें वह भारत की कप्तानी करेंगे।

    यह भी पढ़ें- VHT 2025: मुंबई के लिए दो मैच खेलेंगे सूर्यकुमार यादव-शिवम दुबे, ईशान किशन करेंगे झारखंड की कप्तानी

    यह भी पढ़ें- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप बिखेरेंगे अपना जलवा, पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए किया स्‍क्‍वाड का एलान