Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 से पहले सदमे में डूबा KKR खेमा, चोटिल हो गया सबसे महंगा खिलाड़ी

    मध्य प्रदेश और केरल के रणजी मैच के दौरान ऑलराउंडर वेंकेटश अय्यर चोटिल हो गए। एमपी के स्टार ऑलराउंडर महज तीन का ही सामना कर पाए थे कि तभी उनका पैर मुड़ गया और टखने में दर्द होने लगा। वह पिच पर गिर पड़े और फिजियो ने आकर उनका इलाज किया। हालांकि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके और रिटायर हर्ट हो गए।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 23 Jan 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान वेंकटेश अय्यर हुए चोटिल। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के आगाज से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लग सकता है। मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर गुरुवार, 23 जनवरी को केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए। बल्लेबाजी करने के दौरान उनका टखना मुड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अय्यर 17.2 ओवर में 49/4 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। बल्लेबाजी करते समय उनका टखना मुड़ जाने के कारण उनकी पारी महज तीन गेंदों तक ही चली। दर्द के कारण ऑलराउंडर तुरंत ही पिच पर गिर पड़े, जबकि टीम के फिजियो ने उनका इलाज किया। बाद में उन्हें फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया और चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए।

    कुर्सी पर पैर रखे बैठे दिखे अय्यर

    मैच के बाद में अय्यर को डगआउट में एक पैड पहने और अपने घायल पैर को कुर्सी पर टिकाए बैठे देखा गया। अय्यर की चोट ने केकेआर के प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है। क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) के लिए मेगा नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।

    साल 2024 में अय्यर का शानदार प्रदर्शन

    आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले, ऑलराउंडर को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। हालांकि, केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ लड़ाई लड़ी और अंत में 23.75 करोड़ रुपये में बोली जीती और अपनी टीम में शामिल किया।

    केकेआर के लिए बनाए 370 रन

    अय्यर ने 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए बल्ले से बहुमूल्य योगदान दिया। 15 मैच की 13 पारियों अय्यर ने 46.25 की औसत और 158.79 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए, जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं। उनकी यह चोट आगामी सीजन में गत चैंपियन को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। हालांकि, केकेआर के फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे।

    यह भी पढे़ं- IPL Auction 2025: पांच सबसे महंगे प्‍लेयर्स, जिनके लिए फ्रेंचाइजी ने एक ही बारी में खाली कर दी तिजोरी

    यह भी पढ़ें- KKR ने बिना उम्‍मीद वाले भारतीय ऑलराउंडर को बना डाला मालामाल, IPL Auction में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा