Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद रखियो मेरे 12 विकेट... चकरी चलाने वाले स्पिनर ने भी रचा है इतिहास, लेकिन संजू और तिलक लूट ले गए महफिल

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 12 विकेट लेकर वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया। वह भारत की तरफ से टी20I की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई के रकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वरुण ने इस सीरीज में 12 विकेट लिए जिसमें दूसरे टी-20 में लिए गए पांच विकेट भी शामिल है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 16 Nov 2024 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिए कुल 12 विकेट।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। फटाफट क्रिकेट में चौके-छक्के लगाने वाले बल्लेबाज अक्सर महफिल लूट ले जाते हैं। बड़े-बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी ही सुर्खियों में रहते हैं और उन गेंदबाजों को भूल जाते हैं, जिसने मैच या सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई होती है। कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे वरुण चक्रवर्ती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो-दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा और संजू सैमसन की हर कोई बात कर रहा है लेकिन, पूरी सीरीजी में 12 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती की कोई चर्चा ही नहीं कर रहा। वरुण चक्रवर्ती ने सीरीज में न सिर्फ सबसे ज्यादा विकेट लिए बल्कि भारत के लिए इतिहास भी रचा।

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती। फोटो- BCCI

    अश्विन और बिश्नोई को छोड़ा पीछे

    चार मैच की सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने कुल 12 विकेट लिए। हालांकि, तिलक वर्मा और संजू सैमसन के शतकों के पीछे वरुण का प्रदर्शन छिप सा गया। इसके बावजूद सीरीज में कई महत्वपूर्ण स्पेल फेंकने वाले मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया है। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय बाइलेटरल सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

    एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

    1. वरुण चक्रवर्ती- 12 विकेट
    2. रवि बिश्नोई- 9 विकेट
    3. आर अश्विन- 9 विकेट

    ऐसा रहा है चक्रवर्ती का प्रदर्शन

    वरुण चक्रवर्ती से पहले यह बड़ी उपलब्धि देश के दो बड़े धुरंधरों के नाम दर्ज थी। इसमें रविचंद्रन अश्विन और युवा स्टार रवि बिश्नोई का नाम शामिल है। इन दोनों गेंदबाजों ने भारत की तरफ से बाइलेटरल सीरीज में 9-9 विकेट चटकाए थे। इस सीरीज में वरुण ने कुल 12 विकेट लिए जो एक रिकॉर्ड है।

    दूसरे मैच में खोला पंजा

    सीरीज के पहले टी20I मैच में उन्हें तीन सफलता हाथ लगी थी, जबकि दूसरे में उन्होंने पंजा खोला था। तीसरे टी20I में उन्होंने दो विकेट चटकाए। वहीं, आखिरी मैच में वरण को दो विकेट मिले। इस तरह उन्होंने भारत को सीरीज जीतने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वरुण चक्रवर्ती ने शांति से अपना काम किया और भारत को ट्रॉफी दिलाने का काम किया।

    यह भी पढे़ं- 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं...' तिलक वर्मा ने भगवान के बाद इस शख्स को दिया धन्यवाद, मैच के बाद किया खुलासा

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: 'तुम जो करना चाहते हो करो...' सूर्यकुमार ने किसके लिए कही यह बात, सीरीज जीतने को बताया बेहद खास