Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं...' तिलक वर्मा ने भगवान के बाद इस शख्स को दिया धन्यवाद, मैच के बाद किया खुलासा

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 06:00 AM (IST)

    भारत ने 3-1 से चार मैच की टी20I सीरीज को अपने नाम कर लिया है। तिलक वर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज और आखिरी मैच में शतक जडने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। तिलक वर्मा ने आखिरी के दो मैच में लगातार दो शतक लगाए। वहीं एक ही सीरीज में दो शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने।

    Hero Image
    अपने शतक को लेकर तिलक वर्मा का बड़ा खुलासा।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को 3-1 से जीत लिया है। इस युवा टीम ने लगातार आक्रामक क्रिकेट खेला और सीरीज को आसानी से जीत लिया। उनके बल्लेबाज हो या स्पिनर्स या फिर तेज गेंदबाज, सबने दबदबा बनाया। हालांकि, यह सीरीज खास रूप से तिलक वर्मा, संजू सैमसन और वरूण चक्रवर्ती के लिए जानी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोट के बाद वापसी करने वाले तिलक वर्मा ने सीरीज में लगातार दो शतक जमाए। निर्णायक मुकाबले में तिलक ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 210 रन की नाबाद रिकॉर्ड साझेदारी की। तिलक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 120 रन बनाए। उन्होंने 41 गेंद पर अपना दूसरा टी20I शतक पूरा किया। वह भारत के लिए टी20I में दूसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने।

    उम्दा प्रदर्शन का मिला पुरस्कार

    मैच में तिलक वर्मा ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया। मैच के बाद तिलक वर्मा ने कहा कि वह भगवान और कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद देते हैं। तिलक ने कहा कि उन्हें सूर्यकुमार यादव ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह दो शतक बनाएंगे।

    'कभी नहीं सोचा था कि मैं...'

    तिलक ने कहा, लगातार दो शतक, यह एक अविश्वसनीय एहसास है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दो शतक बनाऊंगा, वह भी साउथ अफ्रीका में। मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता हूं। मैं भगवान और अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं पिछले कुछ महीनों से चोटिल था और बस अपने प्रोसेस पर विश्वास कर रहा था। जब मैंने अपना शतक बनाया, तो मैंने बस भगवान की ओर इशारा किया और उन्हें धन्यवाद दिया।

    135 रन से जीता मुकाबला

    बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका को आखिरी मुकाबले में 135 रन से हराया। यह टी20I में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। वहीं, जब से सूर्यकुमार यादव को फुल टाइम टी20I टीम का कप्तान बनाया गया है। तब से सूर्या की कप्तानी में भारत ने लगातार तीन सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था।

    यह भी पढे़ं- SA vs IND: लगातार दूसरा शतक जड़कर Tilak Varma ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

    यह भी पढे़ं- Sanju Samson ने 2 डक के बाद फिर ढाया कहर, साल के आखिरी टी20I में जड़ दिया तूफानी शतक