Varun Chakravarthy की किस्मत खराब, चैंपियंस ट्रॉफी में मिला मौका; अगले ही दिन चोट के कारण हुए मैच से बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को मंगलवार 11 फरवरी तक अपने अंतिम स्क्वॉड का एलान करना था। भारतीय टीम में 2 बदलाव किए गए। जसप्रीत बुमराह की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया गया। साथ ही यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया गया। उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों को मंगलवार, 11 फरवरी तक अपने अंतिम स्क्वॉड का एलान करना था। भारतीय टीम में रात करीब 11 बजे 2 बदलाव किए गए। चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ली। इसके अलावा बैकअप ओपनर यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया गया। उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ली।
बीसीसीआई ने दी जानकारी
बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। मेंस सिलेक्शन कमेटी ने बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में हर्षित राणा को नॉमिनेट किया है। वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया गया है। स्पिनर यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे। जायसवाल को अस्थायी टीम में जगह दी गई थी।
तीसरा वनडे नहीं खेल रहे वरुण
बुधवार को भारतीय टीम इंग्लैंड के खलिाफ तीसरा वनडे मैच खेलने उतरी। टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए गए हैं। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया।
टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि दुर्भाग्य से वरुण चक्रवर्ती की पिंडली में दर्द है। ऐसे में वह तीसरा वनडे नहीं खेल रहे हैं। वरुण की चोट पर इससे ज्यादा अपडेट नहीं आया है। अब देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आखिरी दिन भारतीय स्क्वॉड में जगह पाने वाले वरुण चक्रवर्ती कर तक ठीक होते हैं।
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer बने मिस्टर कंसिस्टेंट, अहमदाबाद में खेली धुंआधार पारी; विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नॉन ट्रैवलिंग सब्टीट्यूट: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे
19 फरवरी से होगी शुरुआत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। पहले मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान से टकराएगी। फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।
भारतीय टीम का शेड्यूल
- 20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश- दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- 23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान- दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- 2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड- दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
ये भी पढ़ें: 451 दिनों के बाद Virat Kohli ने खत्म किया वनडे का सूखा, धोनी की कर डाली बराबरी और इस मामले में बने नंबर-1
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।