Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shreyas Iyer बने मिस्‍टर कंसिस्टेंट, अहमदाबाद में खेली धुंआधार पारी; विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 05:07 PM (IST)

    टीम इंडिया के मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों बल्‍ले से आग उगल रहे हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में श्रेयस अय्यर ने धुंआधार पारी खेली। अय्यर शतक से चूक गए। उन्‍होंने 64 गेंदों पर 78 रन की पाीर खेली। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 8 चौके और 2 छक्‍के भी लगाए। सीरीज में अय्यर का यह दूसरा अर्धशतक है।

    Hero Image
    शतक से चूके श्रेयस अय्यर। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के मिस्‍टर कंसिस्टेंट श्रेयस अय्यर इन दिनों बल्‍ले से आग उगल रहे हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में श्रेयस अय्यर ने धुंआधार पारी खेली। हालांकि, अय्यर शतक से चूक गए। उन्‍होंने 121.88 की स्‍ट्राइक रेट से 64 गेंदों पर 78 रन ठोक दिए। इस दौरान भारत के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज ने 8 चौके और 2 छक्‍के भी लगाए। आदिल रशीद ने अय्यर को फिल सॉल्‍ट के हाथों कैच आउट कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20वां अर्धशतक लगाया

    श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्‍होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर वनडे में सबसे तेज 25 पचास से अधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्‍होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। अय्यर ने 60 पारियों में यह कारनामा किया। इस लिस्‍ट में नवजोत सिंह, केएल राहुल और शिखर धवन भी हैं।

    • 60 - श्रेयस अय्यर
    • 68 - विराट कोहली
    • 68 - नवजोत सिद्धू
    • 69 - केएल राहुल
    • 72 - शिखर धवन

    सीरीज में शानदार रहा प्रदर्शन 

    • वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है।
    • उन्‍होंने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में 36 गेंदों पर 59 रन ठोक दिए थे।
    • इस दौरान उन्‍होंने 9 चौके और 2 छक्‍के लगाए थे।
    • कटक में खेले गए दूसरे वनडे में अय्यर 44 के स्‍कोर पर रन आउट हुए थे।
    • इस दौरान मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज ने 47 गेंदों का सामना किया था और 3 चौकों के साथ ही 1 सिक्‍स भी जड़ा था।

    ये भी पढ़ें: 451 दिनों के बाद Virat Kohli ने खत्‍म किया वनडे का सूखा, धोनी की कर डाली बराबरी और इस मामले में बने नंबर-1

    बेहतरीन फॉर्म में हैं श्रेयस अय्यर 

    श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से वनडे में नंबर 4 पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वनडे की पिछली 8 पारियों में उन्‍होंने 4 में अर्धशतक लगाया है। इतना ही नहीं इस दौरान अय्यर ने 2 शतक भी लगाए हैं। पिछली 8 वनडे पारियों में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन 82(56), 77(87), 128*(94), 105(70), 4(3), 59(36), 44(47), 78(64) इस प्रकार है।

    ये भी पढ़ें: Varun Chakravarthy की किस्‍मत खराब, चैंपियंस ट्रॉफी में मिला मौका; अगले ही दिन चोट के कारण हुए मैच से बाहर