451 दिनों के बाद Virat Kohli ने खत्म किया वनडे का सूखा, धोनी की कर डाली बराबरी और इस मामले में बने नंबर-1
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने शतक लगाया था। वहीं अहमदाबाद में खेले गए आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया। रोहित का विकेट जल्दी गिरने के कारण विराट दूसरे ओवर में ही बल्लेबाजी करने मैदान पर आ गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फॉर्म से जूझ रहे भारतीय दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने शतक ठोका। वहीं अहमदाबाद में खेले गए आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने धागे खोल दिए। रोहित का विकेट जल्दी गिरने के कारण विराट दूसरे ओवर में ही बल्लेबाजी करने आ गए।
कोहली ने अपने आप को किया साबित
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली के पास अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका था। अहमदाबाद में विराट कोहली ने आते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। शुरुआत में उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की अपनी इंनिंग को बिल्ड किया। हालांकि, इस दौरान उन्हें कुछ जीवनदान भी मिले। इसके बाद विराट कोहली ने 50 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
कोहली ने लगाया अर्धशतक
आदिल रशीद ने विराट कोहली को फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। वनडे में विराट कोहली के लिए आदिल मुसीबत बनते जा रहे हैं। उन्होंने 10 पारियों में विराट को 5 बार आउट किया है। इस दौरान कोहली ने आदिल की 130 गेंदों पर 22.40 की औसत और 86.15 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं।
लंबे समय बाद लगाया अर्धशतक
- विराट कोहली ने इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में अर्धशतक लगाया था।
- उन्होंने 451 दिनों के बाद वनडे में फिफ्टी लगाई है।
- इसके साथ ही विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।
- विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में 3 टीमों के खिलाफ 4000 से ज्यादा रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
- कोहली एशिया में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले बैटर भी बन गए हैं।
- उन्होंने 340 पारियों में यह कारनामा किया।
𝐊𝐢𝐧𝐠'𝐬 𝐜𝐨𝐧𝐪𝐮𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐢𝐧𝐞𝐧𝐭! 👑 🙇🏼♂️
Fastest ever to rack up 1️⃣6️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ international runs in Asia in just 3️⃣4️⃣0️⃣ innings! 👏#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #INDvENG #ViratKohli pic.twitter.com/xJhi0KYv0a
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 12, 2025
वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय
- सचिन तेंदुलकर: 96
- राहुल द्रविड़: 83
- एमएस धोनी: 73
- विराट कोहली: 73
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
- 264 - सचिन तेंदुलकर
- 223 - विराट कोहली
- 217 - रिकी पोंटिंग
- 216 - कुमार संगाकारा
- 211 - जैक कैलिस
- 194 - राहुल द्रविड़
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह इंग्लैड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन
- सर डॉन ब्रैडमैन: 37 मैच, 5028 रन
- एलन बॉर्डर: 90 मैच, 4850 रन
- स्टीव स्मिथ: 85 मैच, 4815 रन
- विव रिचर्ड्स: 72 मैच, 4488 रन
- रिकी पोंटिंग: 77 मैच, 4141 रन
- विराट कोहली: 87 मैच, 4036 रन
- सचिन तेंदुलकर: 69 मैच, 3990 रन
ये भी पढ़ें: 'Virat Kohli अब भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर..', खराब फॉर्म से जूझ रहे 'किंग' को मिला दिग्गज का साथ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।