IND vs AUS: Travis Head के विकेट के बाद भारत ने ली राहत की सांस, सेलिब्रेशन के वीडियो ने सब बयां कर दिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने ट्रेविस हेड के विकेट के बाद राहत की सांस ली। वरुण चक्रवर्ती ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को अपने जाल में फंसाया। 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने हेड का कैच लपका। इसके बाद तो भारतीय टीम डगआउट ड्रेसिंग रूम के साथ ही पूरा दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम झूम उठा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में आज भारतीय क्रिकेट टीम ने तब राहत की सांल ली जब वरुण चक्रवर्ती ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को अपने जाल में फंसाया। 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने हेड का बेहतरीन रनिंग कैच लपका।
इसके बाद तो भारतीय टीम, डगआउट, ड्रेसिंग रूम के साथ ही पूरा दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम झूम उठा। अपने-अपने घर पर टीवी-मोबाइल पर मैच देख रहे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आईसीसी इवेंट में हेड भारतीय टीम के लिए गले की फांस बन गए थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 हो या वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल। हेड ने भारत के मुंह से जीत छीन ली थी।
India's HEADACHE is gone! #VarunChakaravarthy weaves his magic on the field and brings a crucial breakthrough!
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar : https://t.co/B3oHCeWFge#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports… pic.twitter.com/4bvzc5yE9x
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
भारतीय टीम एक बार फिर हारी टॉस
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कंगारू टीम की शुरुआत धीमी रही। ट्रेविस हेड का साथ देने डेब्यू मैच खेल रहे कूपर कोनोली मैदान पर आए। शुरुआत में ही हेड को जीवनदान मिल गया। मोहम्मद शमी ने उनका कैच टपका दिया। हालांकि, इसके बाद शमी ने कूपर कोनोली शिकार किया। कूपर कोनोली ने 9 गेंदों का सामना किया और उनका खाता तक नहीं खुला।
ये भी पढ़ें: IND Vs AUS Semi Final: क्यों काली पट्टी बांधे मैदान पर उतरी टीम इंडिया? जानिए इसके पीछे की वजह
वरुण ने दिलाई सफलता
कूपर का विकेट गिरने के बाद हेड ने हवाई फायर करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कई बाउंड्री लगाईं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच के हीरो वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई। वरुण कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने दूसरी ही गेंद पर हेड का अपने जाल में फंसा लिया। हेड ने 118 की स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। इस दौरान हेड के बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले।
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली। उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।