IND Vs AUS: Virat Kohli का भांगड़ा देखा क्या? बीच मैदान जबरदस्त मूव्स से ‘किंग’ ने जमाया माहौल- VIDEO
Virat Kohli Dance Video Ind vs Aus भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अक्सर मैदान पर फील्डिंग के दौरान अपनी मजेदार हरकतों से फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी उन्होंने ऐसा ही किया। मोहम्मद शमी ने जैसे ही कूपर को चलता किया तो किंग कोहली मैदान पर नाचने लगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Dance Video Ind vs Aus: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अक्सर मैदान पर फील्डिंग के दौरान अपनी मजेदार हरकतों से फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी उन्होंने ऐसा ही किया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम को तीसरे ओवर में ही झटका लगा। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कूपर कोनोली को अपना शिकार बनाया। शमी के इस विकेट को लेते ही बीच मैदान किंग कोहली नाचने लगे। उनके डांस मूव्स का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Virat Kohli ने बीच मैदान भांगड़ा कर फैंस को किया एंटरटेन
दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli Bhangra Dance) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मैदान पर फील्डिंग करते हुए भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली का ये डांस मूव्स देख स्टेडियम में बैठे फैंस भी झूम उठे।
कोहली ने बीच मैदान डांस उस वक्त किया जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कूपर कोलोनी को अपना शिकार बनाया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 4 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवाया।
यह भी पढ़ें: IND Vs AUS Semi Final: क्यों काली पट्टी बांधे मैदान पर उतरी टीम इंडिया? जानिए इसके पीछे की वजह
मैच में पहली गेंद पर ट्रेविस हेड (Travis Head) को सबसे पहले जीवनदान मिला। मोहम्मद शमी उनका कैच लपकने में मिस कर बैठे, लेकिन फिर शमी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर कूपर कोनोली को चलता कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
तीसरे ओवर में शमी कोनोली को आउट करने में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन आखिरी गेंद पर कोनोली के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद सीधा विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई और उन्होंने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। इस दौरान कूपर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग, इस मुकाबले ने गूगल का बढ़ा रखा पारा
Virat Kohli is in the mood after 1st विकेट।@imVkohli#INDvsAUS pic.twitter.com/Etmhn23Uwm
— Manish Kasyap Son Of Bihar (@ManishKasyapsob) March 4, 2025
Virat The Dancer >>>>>
Virat representing all of India right now 🕺
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar : https://t.co/B3oHCeWFge#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1! pic.twitter.com/6nqRd3UTPY
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।