IND Vs AUS Semi Final: क्यों काली पट्टी बांधे मैदान पर उतरी टीम इंडिया? जानिए इसके पीछे की वजह
India players wearing Black Armbands भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेयर्स ने मैदान पर जैसे ही कदम रखा तो उन्हें अपने हाथ में काली पट्टी बांधे हुए मैदान पर देखा गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India players wearing Black Armbands: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (Australia Captain Steven Smith) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
इस मैच में टीम इंडिया के प्लेयर्स ने मैदान पर जैसे ही कदम रखा तो उन्हें अपने हाथ में काली पट्टी बांधे हुए मैदान पर देखा गया। ऐसे में जानते हैं क्यों दुबई में खेले जा रहे इस मैच में फैंस काली पट्टी बांधे नजर आ रहे हैं?
IND vs AUS: क्यों काली पट्टी हाथ पर बांधे सेमीफाइनल मैच खेल रहे भारतीय प्लेयर्स?
दरअसल, आमतौर पर क्रिकेट के मैच में खिलाड़ियों को काले रंग की पट्टी बांधे हुए देखा जाता है। ये किसी दिग्गज के निधन के बाद खिलाड़ी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते है। इस बार भारतीय टीम के खिलाड़ी ICC Champions Trophy 2025 Semi Final मैच में ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के खिलाफ मैच में अपने हाथ पर काली पट्टी बांधे (Indian Cricketers Wearing Black Armbands) मैदान पर उतरे हैं।
इसके पीछे की वजह ये है कि एक दिन पहले मुंबई के पूर्व क्रिकेटर पद्माकर शिवलकर (Mumbai cricketer Shri Padmakar Shivalkar Demise) का निधन हो गया था।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, मुंबई के क्रिकेटर का हुआ निधन
वह 84 साल के थे, जिन्होंने 20 सालों तक मुंबई के लिए घरेलू टूर्नामेंट में खेला। बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी के दौर में वह खेलते थे, लेकिन उन्हें कभी भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी।
मुंबई के लीजेंड पद्माकर शिवलकर के निधन के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स उन्हें श्रद्धांजलि देने सेमीफाइनल मैच में अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं।
In honour of the late Shri Padmakar Shivalkar, Team India is wearing black armbands today.
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Padmakar Shivalkar का ऐसा रहा करियर
बता दें कि पद्माकर शिवलकर ने 1961/62 सीजन में 21 साल की उम्र में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। 1987/88 सीजन में 47 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के लिए अपना आखिरी मैच खेला। उन्होंने अपने करियर में 124 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए 589 विकेट लिए। इस दौरान पांच बार 42 विकेट और 13 बार 10 विकेट हॉल लेने का उनके नाम रिकॉर्ड रहा।
उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 1972/73 सीजन के फाइनल में 16 रन पर 8 विकेट और 18 रन पर 5 विकेट लिए, जिससे मुंबई को लगातार 15वां खिताब मिला।
The BCCI mourns the unfortunate demise of Shri Padmakar Shivalkar.https://t.co/cOujyQfNzo
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।