Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, मुंबई के क्रिकेटर का हुआ निधन

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 09:30 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारतीय टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। मुकाबले से एक दिन पहले मुंबई के क्रिकेटर का निधन हो गया है। मुंबई के पूर्व क्रिकेटर पद्माकर शिवलकर का आज 3 मार्च को निधन हो गया।

    Hero Image
    भारतीय टीम 4 मार्च को खेलेगी सेमीफाइनल। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 4 मार्च को यह मुकाबला खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम टीम को बड़ा झटका लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकाबले से एक दिन पहले मुंबई के क्रिकेटर का निधन हो गया है। मुंबई के पूर्व क्रिकेटर पद्माकर शिवलकर का आज, 3 मार्च को निधन हो गया। वह 84 साल के थे। बाएं हाथ के स्पिनर ने 20 सालों तक मुंबई के लिए खेले। बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी के दौर में वह खेलते थे। ऐसे में कभी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए।

    पद्माकर शिवलकर ने 1961/62 सीजन में 21 साल की उम्र में अपना प्रथम श्रेणी करियर शुरू किया था। 1987/88 सीजन में 47 साल की उम्र तक मुंबई के लिए खेले। उन्होंने अपने करियर में 124 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 589 विकेट लिए। इस दौरान उन्‍होंने 42 बार पांच विकेट और 13 बार 10 विकेट हॉल लिया। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 1972/73 सीजन के फाइनल में 16 रन पर 8 विकेट और 18 रन पर 5 विकेट लिए, जिससे मुंबई को लगातार 15वां खिताब मिला।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: Travis Head ही नहीं ये 4 कंगारू भी रोकेंगे भारत का विजयी रथ, रोहित ब्रिगेड के लिए आसान नहीं फाइनल की राह

    मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, "मुंबई क्रिकेट ने आज एक सच्चा दिग्गज खो दिया है। पद्माकर शिवलकर सर का खेल में योगदान, खासकर सर्वकालिक बेहतरीन स्पिनरों में से एक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। उनका समर्पण, कौशल और मुंबई क्रिकेट पर प्रभाव अद्वितीय है। उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।" घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी को 2016 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला था।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: AB de Villiers ने फाइनल को लेकर की बड़ी भविष्‍यवाणी, बताया 9 मार्च को किन टीमों की बीच होगी टक्‍कर