Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: Travis Head ही नहीं ये 4 कंगारू भी रोकेंगे भारत का विजयी रथ, रोहित ब्रिगेड के लिए आसान नहीं फाइनल की राह

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम एक के बाद एक जीत दर्ज करती जा रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने लीग स्‍टेज में जीत की हैट्रिक लगाई। भारत ने पहले बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान को 6-6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की। अपने आखिरी मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड से 44 रन से मात दी। विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से टकराएगी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 03 Mar 2025 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्‍कर। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम एक के बाद एक जीत दर्ज करती जा रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने लीग स्‍टेज में जीत की हैट्रिक लगाई। भारत ने पहले बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान को 6-6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की। इसके बाद अपने आखिरी मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड से 44 रन से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से टकराएगी। ऐसे में अगर भारत को फाइनल में जगह बनानी है तो हर हाल में अपना अगला मैच जीतना होगा। भारत की जीत के राह में 5 कंगारू प्‍लेयर रोड़ा बन सकते हैं। इनमें ट्रेविस हेड ही नहीं 4 अन्‍य प्‍लेयर भी शामिल हैं, जिनसे भारत को सावधान रहने की जरूरत है।

    ट्रेविस हेड

    ऑस्‍ट्रेलिया के सलामी बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड आईसीसी इवेंट में भारत का सपना तोड़ने के लिए जाने जाते हैं। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल हो या वनडे विश्‍व कप 2023 का फाइनल, हेड ने भारत का सपना तोड़ा है। 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए वनडे विश्‍व कप के फाइनल में हेड ने 120 गेंदों पर 137 रन जड़ दिए थे। ऑस्‍ट्रेलिया ने 6 विकेट से इस मुकाबले को जीता था। WTC 2023 के फाइनल में हेड ने 163 रन की आतिशी पारी खेली थी।

    जोश इंगलिस

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया का सामना इंग्‍लैंड से हुआ था। इस मैच में विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोश इंगलिस ने तूफानी शतक लगाया था। उन्‍होंने 86 गेंदों पर नाबाद 120 रन जड़ दिए थे। जोश की फॉर्म को देखते हुए भारत को उनसे सावधान रहने की जरूरत है।

    स्‍टीव स्मिथ

    ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ का बल्‍ला भारत के खिलाफ आग उगलता है। उन्‍होंने भारत के खिलाफ अब तक खेले 29 वनडे में 52.40 की औसत से 1310 रन बनाए हैं। इस दौरान स्मिथ ने 5 शतक भी लगाए हैं। भारत के खिलाफ उनका बेस्‍ट स्‍कोर 149 रन है। ऐसे में भारत को स्‍टीव स्मिथ से सावधान रहना होगा।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS Playing 11: सेमीफाइनल में भारतीय टीम करेगी बड़ा बदलाव, इस प्‍लेयर का कटेगा पत्‍ता!

    ग्‍लेन मैक्‍सवेल

    ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। अफगानिस्‍तान के खिलाफ तो वनडे विश्‍व कप 2023 में तो उन्‍हेंने एक टांग पर खड़े होकर मैच जिता दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्‍लैंड के खिलाफ उन्‍होंने 15 गेंदों पर नाबाद 32 रन ठोक दिए थे। इस दौरान मैक्‍सवेल ने 4 चौके और 2 छक्‍के लगाए थे।

    एडम जैम्‍पा

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय स्पिनर्स ने 9 विकेट चटकाए थे। वरुण चक्रवर्ती ने 5 शिकार किए थे। ऐसे में भारत को अगले मैच में ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्‍पा से सावधान रहना होगा।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ऑस्‍ट्रेलिया से बदला लेने के लिए Rohit Sharma ने भरी हुंकार, सेमीफाइनल से पहले स्‍पष्‍ट किए इरादे