Champions Trophy 2025: AB de Villiers ने फाइनल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया 9 मार्च को किन टीमों की बीच होगी टक्कर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम सामने आ गए हैं। पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच 4 मार्च को खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। यह भिड़ंत 5 मार्च को पाकिस्तान के लाहौर में होगी। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बताया है कि कौन से 2 टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो गई हैं। 4 मार्च को होने वाले पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच दुबई में खेला जाएगा।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को साउथ अफ्रीका की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। यह भिड़ंत पाकिस्तान के लाहौर में होगी। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बताया है कि कौन से 2 टीम फाइनल में जगह बना सकती हैं।
9 मार्च को होगा फाइनल
एबी डिविलियर्स का मानना है कि पहले सेमीफाइनल में भारत की और दूसरे में साउथ अफ्रीका की जीत होगी। ऐसे में 9 मार्च को होने वाले फाइनल में यह दोनों टीम टकराएंगी। टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल भी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ही खेला गया था। तब भारत ने प्रोटियाज टीम को रौंदकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था
भारत और दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट में अब तक अजेय हैं। भारत ने जहां तीनों ग्रुप मैच में जीत दर्ज की तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 2 मुकाबलों पर कब्जा जमाया। साथ ही एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी की है कि पिछले आईसीसी इवेंट की तरह खिताबी भिड़ंत एक बार फिर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी।
एबी ने की भविष्यवाणी
उन्होंने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी के दो फाइनलिस्ट का नाम बताना मुश्किल है, लेकिन मेरी अंतरात्मा भारत-दक्षिण अफ्रीका कहती है। यह टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल जैसा ही होगा। मुझे लगता है कि हम ऐसा दोबारा होते हुए देख सकते हैं। मुझे लगता है कि हम फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ जीत से दक्षिण अफ्रीका को काफी आत्मविश्वास मिला होगा।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका को देखना हमेशा एक शानदार फाइनल होता है। आप निश्चित रूप से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दो पावरहाउस टीमों को इग्नोर नहीं कर सकते। जब आईसीसी ट्रॉफी की बात आती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत रहती है। दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी (1998) के फाइनल में केवल एक ही बार पहुंचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।