14 साल की उम्र में बने दिलों की धड़कन, Vaibhav Suryavanshi की फैन फॉलोइंग देख हो जाएंगे हैरान! Video मचा रहा बवाल
14 साल के वैभव सूर्यवंशी की इंग्लैंड में जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिली। भारतीय अंडर-19 टीम के ओपनर वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट के बाद फैंस से मुलाकात की और उनको ऑटोग्राफ दिया व फोटो क्लिक कराए। वैभव सूर्यवंशी का फैंस के साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वैभव ने मैच में दूसरी पारी में तेजतर्रार अर्धशतक जमाया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम के ओपनर वैभव सूर्यवंशी की इंग्लैंड में जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिली। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फैंस को ऑटोग्राफ देते व फोटो क्लिक कराते हुए नजर आए।
भारत और इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीमों के बीच बेकनहम में खेला गया पहला यूथ टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मैच के बाद सूर्यवंशी ने अपने फैंस को खुश किया और उन्हें ऑटोग्राफ दिए व फोटो क्लिक कराए।
यहां देखें वीडियो
Vaibhav Suryavanshi's fan following in England. The kids who turned up for the U19 red ball game in Beckenham see the 14 year old left-hander as their role model, having closely followed his exploits in the IPL. pic.twitter.com/bSmJZwN7n2
— Bharat Sharma (@sharmabharat45) July 15, 2025
वैभव का तूफानी अर्धशतक
मैच की बात करें तो वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट की दूसरी पारी में तेजतर्रार अर्धशतक जमाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 44 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 14 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें- INDU19 vs ENGU19 1st Youth Test: Vaibhav Suryavanshi ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के, माइकल वॉन के बेटे का बने शिकार
याद दिला दें कि भारत ने पहली पारी में 540 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 439 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 101 रन की बढ़त मिली।
भारत की दूसरी पारी 248 रन पर सिमटी और इंग्लैंड को जीतने के लिए 350 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने कप्तान हमजा शेख (112) के शतक के दम पर चौथे दिन स्टंप्स तक 63 ओवर में 7 विकेट खोकर 270 रन बनाए। इस तरह यह मुकाबला ड्रॉ रहा। दोनों टीमों के बीच दूसरा यूथ टेस्ट 20 जुलाई से चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा।
वैभव बने टॉप स्कोरर
पता हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच यूथ टेस्ट सीरीज से पहले वनडे सीरीज खेली गई थी। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी। इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने गजब की सुर्खियां बटोरी क्योंकि वो सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर रहे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच पारियों में 71 की औसत से 355 रन बनाए, जिसमें एक रिकॉर्ड शतक शामिल है। वैभव सूर्यवंशी ने चौथे वनडे में केवल 52 गेंदों में शतक जमाया था। वो यूथ वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।