Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के लाल का एक और कमाल, Vaibhav Suryavanshi ने विजय हजारे ट्रॉफी में तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 09:03 AM (IST)

    आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी में बिहार के 13 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड बना दिया था। वह आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने थे। तब से वैभव लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है और 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी आए दिन नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। वह जब भी मैदान पर उतरते हैं कोई न कोई रिकॉर्ड बना लेते हैं। आईपीएल-2025 की नीलामी में जब से राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ की कीमत में खरीदा है तब से वैभव ने कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी है। 13 साल का ये क्रिकेटर इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के लिए खेल रहा है और वहां बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यहां भी रिकॉर्ड बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैभव ने 21 दिसंबर को हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना विजय हजारे ट्रॉफी का डेब्यू किया। इसी के साथ उनका नाम रिकॉर्ड बुक में आ गया। वह लिस्ट-ए में डेब्यू करने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। वैभव ने 13 साल 269 दिन की आयु में विजय हजारे ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया।

    यह भी पढ़ें- 'इतने लंबे छक्के', Vaibhav Suryavanshi की उम्र को लेकर फिर उठे सवाल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने लगाए बड़े आरोप

    तोड़ा 24 साल का रिकॉर्ड

    इसी के साथ वैभव ने 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनसे पहले ये रिकॉर्ड अली अकबर के नाम था जिन्होंने 14 साल 51 दिनों की आयु में विदर्भ के लिए 1999-2000 सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया था। वैभव रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे युवा भारतीय हैं। हाल ही में अंडर-19 एशिया कप में भी उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह आईपीएल नीलामी में खरीदे गए सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।

    हालांकि, वैभव का डेब्यू फीका रहा। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया और दूसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। आर्यन पांडे ने उन्हें आउट किया। पहली गेंद पर वैभव ने चौका मारा था और फिर अगली गेंद पर वह आउट हो गए। इस मैच में बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन ही बना सकी। मध्य प्रदेश ने ये टारगेट 25.1 ओवरों में हासिल कर लिया।

    उम्र पर उठ चुके हैं सवाल

    वैभव का नाम जैसे ही आईपीएल में आया और उन्हें राजस्थान ने खरीदा तब से ही वह चर्चा में हैं। उनकी उम्र को लेकर भी सवाल खड़े हो चुके हैं। उनके पिता को इस मामले में सफाई भी देनी पड़ी थी। वैभव के पिता ने कहा था कि उनका बेटा हर टेस्ट पास करते हुए आया है। एशिया कप में जब वैभव ने लंबे-लंबे छक्के उड़ाए तो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने भी उनकी उम्र पर सवाल खड़े किए थे।

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs SL U19: Vaibhav Suryavanshi का तूफान, एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम