IND U19 vs SL U19: Vaibhav Suryavanshi का तूफान, एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
IND U19 vs SL U19 वैभव सूर्यवंशी के तूफानी अर्धशतक की दम पर भारत ने अंडर 19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका अंडर 19 टीम को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगा। वैभव ने 36 गेंदों पर 67 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी के तूफानी अर्धशतक की दम पर भारत ने अंडर 19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। निर्णायक मैच में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगा।
वैभव रहे प्लेयर ऑफ द मैच
दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो श्रीलंका अंडर 19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। श्रीलंका टीम 46.2 ओवर में 173 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने 21.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। वैभव सूर्यवंशी को उम्दा पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
A memorable day and innings for Vaibhav Suryavanshi as he steers India U19 to a commanding win and is also awarded the Player of the Match 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/016Tkd99kt#TeamIndia | #ACC | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/pRLZcNkYR2
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
श्रीलंका की शुरुआत रही खराब
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। पुलिंदु परेरा 6 के स्कोर पर रन आउट हुए। 8 के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। सलामी बल्लेबाज डुलनिथ सिगेरा ने 2 रन बनाए। अगली ही गेंद पर चेतन शर्मा ने विमठ दिनसारा को LBW आउट किया।
आयुष ने पार्टनरशिप को तोड़ा
इसके बाद शरुजन शन्मुगनाथन ने लैकविन अबेसिंघे के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। आयुष म्हात्रे ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने 29वें ओवर में शरुजन को बोल्ड किया। शरुजन ने 78 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इसके बाद कविजा गमागे ने 10 रन, कप्तान विहास थेउमिका ने 14 रन वीरन चामुदिथा ने 8 रन बनाए।
Innings Break!
A tremendous bowling performance from India U19 👌
Over to our batters 💪
Live ▶️ https://t.co/016Tkd99kt#TeamIndia | #ACC | #ACCMensU19AsiaCup
📸 ACC pic.twitter.com/yX9jESNn8j
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
चेतन शर्मा ने किए 3 शिकार
लैकविन अबेसिंघे ने 110 गेंदों पर 69 रन बनाए। साथ ही प्रवीण मनीषा और रंजीत कुमार ने 5-5 रन की पारी खेली। भारत की ओर से चेतन शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए। किरण चोरमले और आयुष म्हात्रे के खाते में 2-2 विकेट आए। साथ ही युधाजीत गुहा और हार्दिक राज ने 1-1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें: Nitish Reddy ने डटकर किया कंगारुओं का सामना, भारत के लिए बने संकटमोचक; पिता को रोता देख क्रिकेटर बनने की ठानी थी
भारत को मिली ताबड़तोड़ शुरुआत
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत तूफानी रही। 91 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। आयुष म्हात्रे ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाए। 14वें ओवर में टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा। वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों पर 67 रन ठोक दिए। 17वें ओवर में भारतीय टीम ने तीसरा विकेट गंवाया। आंद्रे सिद्धार्थ 22 रन बनाकर कैच आउट हुए। कप्तान मोहम्मद अमान 25 और केपी कार्तिकेय 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।