Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इतने लंबे छक्के', Vaibhav Suryavanshi की उम्र को लेकर फिर उठे सवाल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने लगाए बड़े आरोप

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 09:53 AM (IST)

    आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी के बाद 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ की कीमत में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। लेकिन इसके साथ ही उनकी उम्र को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। एक बार फिर वैभव निशाने पर हैं।

    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र को लेकर लगातार घिर रहे हैं

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने हुई आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर दाव खेला था। राजस्थान ने इस युवा खिलाड़ी के लिए 1.10 करोड़ रुपये खत्म किए थे। तब से ही वैभव चर्चा में हैं। वह आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इस दौरान उन पर उम्र में गड़बड़ी के आरोप भी लगे जिनका जवाब उनके पिता ने दिया। हालांकि, अब एक बार फिर उनकी उम्र पर सवाल उठ रहे हैं और इस बार आवाज पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने उठाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जुनैद खान ने वैभव की उम्र पर शक जताया है और कहा है कि वह 13 साल के खिलाड़ी नहीं लगते। जुनैद ने ये सवाल हाल ही में खत्म हुए अंडर-19 एशिया कप में वैभव की बैटिंग को देखने के बाद उठाए हैं। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs SL U19: Vaibhav Suryavanshi का तूफान, एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

    इतने लंबे छक्के

    वैभव ने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ 36 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली थी जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 पर रहे। जुनैद ने सोशल मीडिया पर वैभव का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके साथ लिखा है, "क्या 13 साल का लड़का इतने लंबे छक्के मार सकता है?

    वैभव ने इस टूर्नामेंट में दो बार 50 का आंकड़ा पार किया। श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेलने से पहले उन्होंने यूएई के खिलाफ नाबाद 76 रनों की पारी भी खेली थी। हालांकि, फाइनल में उनका बल्ला नहीं चला था और वह सिर्फ नौ रन ही बना सके थे।

    पिता ने नकारे आरोप

    आईपीएल नीलामी के बाद भी वैभव की उम्र को लेकर सवाल खड़े हुए थे जिन्हें उनके पिता संजीव ने नकारा था। संजीव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा था, "जब वह साढ़े आठ साल का था तब पहली बार बीसीसीआई की बोन टेस्ट का हिस्सा बना था। वह पहले ही अंडर-19 स्तर पर खेल चुका है। हमें किसी का डर नहीं है। वह एक बार फिर उम्र से संबंधित टेस्ट दे सकता है।"

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले Vaibhav Suryavanshi की एक और आतिशी पारी, लगातार दूसरे मैच में ठोकी फिफ्टी