Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्‍लैंड में फिर गरजा Vaibhav Suryavanshi का बल्‍ला, सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैटर बने

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 06:12 PM (IST)

    यूथ वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने एक और यादगार पारी खेली। इंडिया अंडर 19 के इस बल्‍लेबाज ने 5वें वनडे में इंग्‍लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ 33 रन बनाए। वैभव इस सीरीज में अब तक 350 से ज्‍यादा रन बना चुके हैं। वह 5 मैचों की सीरीज में अभी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। वहीं भारत इस सीरीज को जीत चुका है।

    Hero Image
    फिफ्टी से चूके वैभव सूर्यवंशी। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। यूथ वनडे सीरीज में भारतीय स्‍टार वैभव सूर्यवंशी का बल्‍ला जमकर गरज रहा है। इंडिया अंडर 19 के इस बल्‍लेबाज ने आज 5वें वनडे मैच में इंग्‍लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ 42 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। इस दौरान वैभव ने 3 चौके और 2 छक्‍के लगाए। वैभव इस सीरीज में 350 से ज्‍यादा रन बना चुके हैं। वह 5 मैचों की सीरीज में अभी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैभव ने बनाए 355 रन

    वैभव सूर्यवंशी ने 5 मैचों की सीरीज के सभी मैच खेले। इस दौरान 5 पारियों में युवा भारतीय बल्‍लेबाज ने 71.00 की औसत और 174.01 की स्‍ट्राइक रेट से 355 रन बनाए। इस दौरान वैभव ने 1 शतक और एक अर्धशतक भी ठोका। पूरी सीरीज में वैभव ने 30 चौके और 29 छक्‍के भी लगाए।

    पहले ही मैच में किया तूफानी आगाज

    5 मैचों की सीरीज का पहला वनडे काउंटी ग्राउंड, होव में खेला गया था। इस मैच में वैभव ने 19 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्‍कों की बदौलत 48 रन कूट दिए थे। काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में हुए दूसरे मुकाबले में वैभव के बल्‍ले से 34 गेंदों पर 45 रन निकले थे। इस पारी में भी उन्‍होंने 5 चौके और 3 सिक्‍स जड़े थे।

    सबसे तेज शतक लगाया

    सीरीज का तीसरा मैच भी नॉर्थम्प्टन में हुआ। इस भिड़ंत में वैभव ने मात्र 31 गेंदों का सहारा लिया और 86 रन जड़ दिए थे। वैभव ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 9 सिक्‍स भी लगाए थे। चौथे वनडे में तो वैभव ने एतिहासिक श‍तक लगाया था। उन्‍होंने 13 फोर और 10 सिक्‍स की बदौलत 78 गेंदों पर 143 रन की पारी खेली थी। इस मैच में उन्‍होंने 52 गेंदों पर शतक लगाया था।

    ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi की सेंचुरी के पीछे शुभमन गिल का हाथ! अब दोहरा शतक जड़ने पर नजर; शेयर किया पूरा प्‍लान

    यूथ वनडे में सबसे तेज शतक

    • 52 गेंद: वैभव सूर्यवंशी
    • 53 गेंद: कामरान गुलाम
    • 68 गेंद: तमीम इकबाल
    • 69 गेंद: राज अंगद बावा
    • 69 गेंद: शॉन मार्श

    ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Net Worth: छोटी सी उम्र में करोड़ों का 'वैभव', जीते हैं बेहद लग्‍जरी लाइफ