Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhav Suryavanshi की सेंचुरी के पीछे शुभमन गिल का हाथ! अब दोहरा शतक जड़ने पर नजर; शेयर किया पूरा प्‍लान

    वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को खेले गए यूथ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में ऐतिहासिक शतक ठोक दिया। वह यूथ वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्‍लेयर बने। उन्‍होंने इसके लिए 52 गेंदों का सहारा लिया। अब वैभव की नजर दोहरा शतक लगाने पर है। मैच के बाद वैभव ने आगे का प्‍लान शेयर किया। बीसीसीआई ने इसका वीडियो एक्‍स पर शेयर किया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 06 Jul 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    दोहरे शतक पर वैभव की नजर। इमेज- पीटीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच एजबेस्‍टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में कप्‍तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया। उन्‍होंने 269 रन की पारी खेली। युवा भारतीय बल्‍लेबाज वैभव सूर्यवंशी स्‍टैंड में बैठकर इस पारी को देख रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने गिल की पारी से प्रेरणा ली और शनिवार को खेले गए यूथ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में ऐतिहासिक शतक ठोक दिया। वह यूथ वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्‍लेयर बने। उन्‍होंने इसके लिए 52 गेंदों का सहारा लिया। अब वैभव की नजर दोहरा शतक लगाने पर है। मैच के बाद वैभव ने आगे का प्‍लान शेयर किया। बीसीसीआई ने इसका वीडियो एक्‍स पर शेयर किया है।

    मुझे पता नहीं था कि मैंने रिकॉर्ड बना दिया है

    1 मिनट 9 सेकंड के इस वीडियो में वैभव ने कहा, "मुझे पता नहीं था कि मैंने रिकॉर्ड बना दिया है। हमारे टीम मैनेजर अंकित सर ने मुझे इसके बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि शुभमन गिल से काफी प्रेरणा मिली। मैंने उन्‍हें खेलते हुए देखा। सेंचुरी और डबल सेंचुरी लगाने के बाद भी उन्होंने गेम छोड़ा नहीं और टीम को आगे ले गए।"

    78 गेंदों पर 143 रन की पारी खेली

    वैभव ने 78 गेंदों पर 143 रन की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 13 चौके और 10 छक्‍के भी ठोके। वैभव ने कहा, "मैं और लंबा खेल सकता था। हमारे पास काफी समय था। 20 ओवर का खेल बचा हुआ था। एक शॉट था जो मैं 100 प्रतिशत नहीं दे पाया जिसकी वजह से आउट हो गया। अगले मैच में कोशिश रहेगी कि 200 रन बनाऊं और पूरे ओवर खेलूं। मैं जितने रन करूंगा उससे टीम का ही फायदा होगा।"

    ये भी पढ़ें: IND U-19 Vs ENG U-19 5th ODI Live Streaming: इंग्‍लैंड में फिर तबाही मचाएंगे Vaibhav Suryavanshi! जानें कैसे देखें यह मैच

    यूथ वनडे में सबसे तेज शतक

    • 52 गेंद: वैभव सूर्यवंशी
    • 53 गेंद: कामरान गुलाम
    • 68 गेंद: तमीम इकबाल
    • 69 गेंद: राज अंगद बावा
    • 69 गेंद: शॉन मार्श

    ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi World Record: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ 2 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे