Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vaibhav Suryavanshi Net Worth: छोटी सी उम्र में करोड़ों का 'वैभव', जीते हैं बेहद लग्‍जरी लाइफ

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    Vaibhav Suryavanshi Net Worth 14 साल के वैभव पहली बार आईपीएल 2025 से पहले हुए ऑक्‍शन से चर्चा में आए। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उन्‍हें 1.1 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। इसके बाद उन्‍होंने लगातार दमदार प्रदर्शन किया। 14 साल के सूर्यवंशी ने बेहद कम उम्र में ही काफी वैभव प्राप्‍त कर लिया है। ऐसे में आइए उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    करोड़ों में है वैभव सूर्यवंशी की सं‍पत्ति।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच इन दिनों यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत की युवा बिग्रेड ने 3 मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज वैभव सूर्यवंशी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में वह 80.50 की औसत और 198.76 की स्‍ट्राइक रेट से 322 रन जड़ चुके हैं। इस दौरान उन्‍होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया। शनिवार को खेले गए चौथे मैच में 52 गेंदों पर सेंचुरी ठोककर इतिहास रच दिया था।

    रातों-रात बने स्‍टार

    14 साल के वैभव पहली बार आईपीएल 2025 से पहले हुए ऑक्‍शन से सुर्खियों में आ गए थे। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उन्‍हें 1.1 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद से वह अपने प्रदर्शन की दम पर लगातार खबरों में बने हुए हैं। 14 साल के सूर्यवंशी ने बेहद कम उम्र में ही काफी 'वैभव' प्राप्‍त कर लिया है। ऐसे में आइए उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।

    करोड़ों की संपत्ति के मालिक

    खबरों की मानें तो बिहार के समस्तीपुर निवासी वैभव की नेटवर्थ 1 से डेढ़ करोड़ के बीच है। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने ही उन्‍हें 1 करोड़ 10 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। 18वें सीजन में उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह तय है कि फ्रेंचाइजी उन्‍हें अपने साथ बरकरार रखेगी। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट से भी उनकी कमाई हो जाती है।

    ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला दूसरा 'गिल', Vaibhav Suryavanshi के साथ मिलकर इंग्‍लैंड को धोया; जानें कौन हैं Vihaan Malhotra

    वैभव के पास टाटा कर्व

    वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में बल्लेबाज के तौर पर सीजन में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट दर्ज करने के लिए टाटा कर्व जीती। उन्होंने सात पारियों में 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। निकोलस पूरन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए वह टॉप पर रहे। वैभव क्रिकेट की दुनिया में जैसे-जैसे अपने जड़ें मजबूत करते जा रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब वह विज्ञापन के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करेंगे।

    ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi की सेंचुरी के पीछे शुभमन गिल का हाथ! अब दोहरा शतक जड़ने पर नजर; शेयर किया पूरा प्‍लान