Vaibhav Suryavanshi Net Worth: छोटी सी उम्र में करोड़ों का 'वैभव', जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ
Vaibhav Suryavanshi Net Worth 14 साल के वैभव पहली बार आईपीएल 2025 से पहले हुए ऑक्शन से चर्चा में आए। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। इसके बाद उन्होंने लगातार दमदार प्रदर्शन किया। 14 साल के सूर्यवंशी ने बेहद कम उम्र में ही काफी वैभव प्राप्त कर लिया है। ऐसे में आइए उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच इन दिनों यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत की युवा बिग्रेड ने 3 मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी हैं।
अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में वह 80.50 की औसत और 198.76 की स्ट्राइक रेट से 322 रन जड़ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया। शनिवार को खेले गए चौथे मैच में 52 गेंदों पर सेंचुरी ठोककर इतिहास रच दिया था।
रातों-रात बने स्टार
14 साल के वैभव पहली बार आईपीएल 2025 से पहले हुए ऑक्शन से सुर्खियों में आ गए थे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद से वह अपने प्रदर्शन की दम पर लगातार खबरों में बने हुए हैं। 14 साल के सूर्यवंशी ने बेहद कम उम्र में ही काफी 'वैभव' प्राप्त कर लिया है। ऐसे में आइए उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।
Of scoring the fastest ever 💯 in U19 and Youth ODIs & getting inspired by Shubman Gill 👌 🔝
Vaibhav Suryavanshi shares his thoughts! 🙌#TeamIndia | @ShubmanGill | @VaibhavSV12 pic.twitter.com/ihQkaSs0SJ
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
करोड़ों की संपत्ति के मालिक
खबरों की मानें तो बिहार के समस्तीपुर निवासी वैभव की नेटवर्थ 1 से डेढ़ करोड़ के बीच है। राजस्थान रॉयल्स ने ही उन्हें 1 करोड़ 10 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। 18वें सीजन में उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह तय है कि फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ बरकरार रखेगी। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट से भी उनकी कमाई हो जाती है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला दूसरा 'गिल', Vaibhav Suryavanshi के साथ मिलकर इंग्लैंड को धोया; जानें कौन हैं Vihaan Malhotra
वैभव के पास टाटा कर्व
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में बल्लेबाज के तौर पर सीजन में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट दर्ज करने के लिए टाटा कर्व जीती। उन्होंने सात पारियों में 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। निकोलस पूरन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए वह टॉप पर रहे। वैभव क्रिकेट की दुनिया में जैसे-जैसे अपने जड़ें मजबूत करते जा रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब वह विज्ञापन के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।