Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhav Suryavanshi जापान के खिलाफ भी हुए फ्लॉप, कहीं पानी में ना डूब जाए Rajasthan Royals के 1.10 करोड़ रुपये!

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 12:46 PM (IST)

    IPL इतिहास के सबसे महंगे युवा बैटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। वैभव सूर्यवंशी मौजूदा समय में अंडर-19 एशिया कप में भारत की तरफ से खेल रहे हैं जहां पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वह 1 रन पर आउट हुए तो अब जापान के खिलाफ वह 23 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे।

    Hero Image
    Vaibhav Suryavanshi लगातार दूसरी बार U-19 Asia Cup में हुए फ्लॉप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Vaibhav Suryavanshi Flop Show: भारत और जापान के बीच आज अंडर-19 एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में जापान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत की तरफ से ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष ने पारी का आगाज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष ने शानदार शुरुआत दिलाई, जबकि वैभव भी शुरु में रन बनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। वह 23 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान लगातार दूसरे मैच में भी वैभव की खराब फॉर्म जारी रही। वैभव और आयुष म्हात्रे के साथ 65 रनों की मजबूत साझेदारी बनी थी, लेकिन वैभव के जल्दी आउट होने के बाद हर कोई उनकी आलोचना करने लगा है।

    Vaibhav Suryavanshi लगातार दूसरी बार U-19 Asia Cup में हुए फ्लॉप

    आईपीएल 2025 ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था, उनका बल्ला गरज नहीं रहा है। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने थे, जिन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा गया। मौजूदा समय में वैभव अंडर-19 एशिया कप खेल रहे हैं, जहां भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में वह 1 रन बनाकर आउट हुए थे।

    यह भी पढ़ें: ऑक्‍शन में 1.1 CR मिलने के बाद भी करोड़पति नहीं बने Vaibhav Suryavanshi, जानें कितना कटता है टैक्‍स और क्‍या है IPL का सैलरी सिस्‍टम

    इसके बाद हर किसी को उम्मीद थी कि जापान के खिलाफ मैच में उनका बल्ला चलेगा, लेकिन वह 23 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में आईपीएल नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये की खरीद के रूप में उनकी साख साबित नहीं हुई। हालांकि, आयुष ने बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के जड़े। अभी खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 33 ओवर के खेल तक 211/3 रहा।

    Vaibhav Suryavanshi पर ऐसे IPL 2025 Auction में लगी थी बोली

    वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले वैभव को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने रुचि दिखाई थी। 1 करोड़ रुपये की बोली के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आगे पैडल नहीं उठाया और राजस्थान की टीम ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया।

    यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्‍तान ने भारतीय टीम को दिया बड़ा जख्‍म, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस टूर्नामेंट में बुरी तरह रौंदा