IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारतीय टीम को दिया बड़ा जख्म, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस टूर्नामेंट में बुरी तरह रौंदा
IND vs PAK भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को अंडर-19 एशिया कप का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 44 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 281 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 237 रन पर सिमट गई। अगले मैच में भारत का सामना जापान से होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को अंडर-19 एशिया कप का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 44 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 281 रन बनाए। जवाब में टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रही भारतीय टीम 237 रन पर सिमट गई।
Pakistan U19 triumphs over India U19 by 43 runs in a closely fought contest! Shahzaib Khan’s knock and the bowlers’ grit turned the tide in their favor. A hard-earned win in a classic rivalry! 🙌#ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/aaDt3hnVqV
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) November 30, 2024
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
- मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत शानदार रही।
- पहले 30 ओवर तक भारतीय गेंदबाज 1 विकेट तक नहीं ले पाए।
- पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान और उस्मान खान के बीच पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी हुई।
- आयुष म्हात्रे ने 31वें ओवर में यह पार्टनरशिप तोड़ी।
- उन्होंने उस्मान खान को अपना शिकार बनाया।
- 170 के स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। हारून अरशद ने 3 रन बनाए।
शाहजैब खान ने 159 रन बनाए
44वें ओवर में मोहम्मद रियाजुल्लाह 27 रन बनाकर आउट हुए। फरहान यूसुफ गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। इसके बाद फहम उल हक ने 4 रन, कप्तान साद बेग ने 4 और शाहजैब खान ने 159 रन बनाए।
शाहजैब खान ने इस दौरान 5 चौके और 10 छक्के ठोके। उमर जैब 2 और नवीद अहमद खान 5 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से समर्थ नागराज ने 3 शिकार किए। आयुष म्हात्रे के खाते में 2 और युधजीत गुहा और किरण चोरमले की झोली में 1-1 विकेट आया।
Innings Break!
India U19 need to chase a target of 282 in their first match of #ACCMensU19AsiaCup👌👌
Chase coming up shortly 💪
📸 ACC#TeamIndia | #ACC pic.twitter.com/u2DlpIxuaY
— BCCI (@BCCI) November 30, 2024
वैभव सूर्यवंशी ने बनाया 1 रन
282 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं रही। 28 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 14 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले। अब्दुल सुभान ने उनका विकेट लिया। 5वें ओवर की पहली गेंद पर भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा। वैभव सूर्यवंशी ने 9 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाया।
कप्तान का नहीं चला बल्ला
इसके बाद आंद्रे सिद्धार्थ ने 27 गेंदों पर 15 रन, कप्तान मोहम्मद अमान ने 16 रन, किरण चोरमले ने 20 रन, निखिल कुमार ने 67 रन, हरवंश सिंह ने 28 गेंदों पर 26 रन बनाए। समर्थ नागराज का खाता तक नहीं खुला। साथ ही हार्दिक राज 10 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।