Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhav Suryavanshi पर फूटा विराट कोहली के फैंस का गुस्‍सा! इंग्‍लैंड में ये हरकत करना पड़ गया भारी

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:31 AM (IST)

    भारत की युवा टीम इन दिनों इंग्‍लैंड में है। भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच 2 यूथ टेस्‍ट मैच खेले जा रहे हैं। पहला टेस्‍ट ड्रॉ हो च ...और पढ़ें

    Hero Image
    18 नंबर जर्सी पहनकर उतरे वैभव सूर्यवंशी। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों संयुक्‍त रूप से इंग्‍लैंड के दौरे पर है। भारतीय सीनियर मेंस टीम इंग्‍लैंड में 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेल रही है। वहीं विमेंस टीम वनडे सीरीज में टकरा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सब के अलावा भारत की युवा टीम भी इन दिनों इंग्‍लैंड में ही है। भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच 2 यूथ टेस्‍ट मैच खेले जा रहे हैं। पहला टेस्‍ट ड्रॉ हो चुका है, वहीं दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से होगा।

    18 नंबर जर्सी पहने नजर आए वैभव

    दूसरे टेस्‍ट पहले वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ भारत अंडर-19 के अनौपचारिक टेस्ट के दौरान 18 नंबर जर्सी पहने हुए नजर आए। वैभव की यह हरकत फैंस को पसंद नहीं आई और वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए। दरअसल, विराट कोहली 18 नंबर जर्सी पहनते हैं। हाल मे में विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का एलान किया था।

    वनडे सीरीज में बनाए सबसे ज्‍यादा रन

    वैभव सूर्यवंशी का इंग्‍लैंड दौरे पर प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्‍होंने पहले वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। वैभव ने 58 गेंदों पर शतक ठोक दिया था। इसके बाद पहले टेस्‍ट में अर्धशतक लगाया। वनडे सीरीज में वैभव सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैटर थे। उन्‍होंने 5 मुकाबलों में 355 रन जड़ दिए थे। इस दौरान 14 साल के इस बैटर की औसत 71 की और स्‍ट्राइक रेट 174.02 की रही थी।

    वैभव ने पहले वनडे में 48 रन और दूसरे वनडे में 45 रन, तीसरे वनडे में 86 रन, चौथा वनडे में 143 रन और आखिरी वनडे में 33 रन बनाए थे। पहले टेस्‍ट की पहली पारी में युवा बैटर ने 14 और दूसरी पारी में 56 रन ठोके थे। इतना ही नहीं उन्‍होंने 2 विकेट भी चटकाए थे।

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs ENG U19: फिर एक्‍शन में नजर आएंगे vaibhav suryavanshi; जानें कब, कहां और कैसे देखें दूसरा टेस्‍ट

    यह भी पढ़ें- इंग्‍लैंड में छप्पर फाड़ कमाई कर रहे Vaibhav Suryavanshi! जानें डेली कितनी मैच फीस मिल रही?