इंग्लैंड में छप्पर फाड़ कमाई कर रहे Vaibhav Suryavanshi! जानें डेली कितनी मैच फीस मिल रही?
भारत की मेंस टीम विमंस टीम और अंडर-19 टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है। अब दोनों देशों की युवा टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। अब दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरान पहले भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई। अब दोनों देशों की युवा टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। वहीं दूसरे टेस्ट की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। टेस्ट हो या वनडे सीरीज दोनों में भारतीय स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी छाए हुए हैं। उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
बीसीसीआई से मिलते इतने रुपये
14 साल के वैभव इंग्लैंड में ना सिर्फ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं बल्कि मालमाल भी हो रहे हैं। हर मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहने वाले वैभव की मैच फीस कितनी है आइए जानते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारत के अंडर-19 खिलाड़ियों को मैच फीस के रूप में डेली 20 हजार रुपये देता है। यह फीस उन प्लेयर्स को ही मिलती है जो प्लेइंग 11 का हिस्सा होते हैं। वैभव इंग्लैंड में हुए सभी मुकाबलों में अंतिम 11 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
वनडे सीरीज से कमाए 1 लाख
वैभव ने इंग्लैंड में 5 वनडे मैच खेले थे। ऐसे में उनके खाते में 1 लाख रुपये आए। इसके अलावा 4 दिवसीय टेस्ट मैच से उनकी कमाई 80 हजार रुपये हुई। वैभव अगर दूसरे टेस्ट में भी मैदान पर उतरते हैं तो उन्हें बोर्ड की ओर से 80 हजार रुपये और मिल जाएंगे। इंग्लैंड दौरे से वैभव की कमाई 2 लाख 60 हजार रुपये तक हो सकती है।
वनडे और टेस्ट में प्रदर्शन
- 5 मैचों की वनडे सीरीज में वैभव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
- उन्होंने 5 पारियों में 71.00 की औसत और 174.02 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए थे।
- इस दौरान वैभव ने एक अर्धशतक और एक शतक लगाया था।
- 14 साल के इस बल्लेबाज ने पहला वनडे में 48 रन और दूसरा वनडे में 45 बनाए।
- तीसरे मैच में 86, चौथा वनडे में 143 रन और आखिरी एकदिवसीय मैच में वैभव ने 33 रन ठोके।
- साथ ही पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 14 और दूसरी पारी में 56 रन की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi ने इंग्लैंड से इस खास शख्स पर लुटाया प्यार, वायरल हो रही भारतीय स्टार की पोस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।