Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 vs ENG U19: फिर एक्‍शन में नजर आएंगे vaibhav suryavanshi; जानें कब, कहां और कैसे देखें दूसरा टेस्‍ट

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:01 PM (IST)

    युवा भारतीय टीम और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच इंग्‍लैंड में 2 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है। इस यूथ टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था। अब दूसरे मैच में दोनों ही टीमों की नजर जीत दर्ज करने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह मैच कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही फैंस इसे कैसे देख सकते हैं।

    Hero Image
    बड़ी पारी पर होगी वैभव सूर्यवंशी की नजर।

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय मेंस के साथ ही विमंस और अंडर-19 टीम भी इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस दौरान युवा भारतीय टीम और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच 2 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस यूथ टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था। अब दूसरे मैच में दोनों ही टीमों की नजर जीत दर्ज करने पर होगी। इस मुकाबले में युवा भारतीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर एक्‍शन में नजर आने वाले हैं।

    पहले टेस्‍ट में अर्धशतक लगाने वाले वैभव की नजर एक बार फिर बड़ी पारी पर होगी। इस बीच आइए जानते हैं कि यह मैच कब और कहां खेल जाएगा। भारत में इस मुकाबले को कैसे देख सकते हैं। 

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

    भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा।

    भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?

    भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा।

    भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?

    भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 3 बजे होगा।

    भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह टेस्ट मैच भारत में किसी भी टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं किया जाएगा। मैच से जुड़ी सभी अपडेट और रिपोर्ट आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेगी। 

    भारत अंडर-19 टीम

    आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार, हरवंश पंगालिया (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, दीपेश देवेंद्रन, युधाजीत गुहा, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, हेनिल पटेल, अभिज्ञान कुंडू, मोहम्मद एनान, प्रणव राघवेंद्र, मौल्यराजसिंह चावड़ा।

    इंग्लैंड अंडर-19 टीम

    हमजा शेख, बेन मेयस, जेडन डेनली, आर्यन सावंत, थॉमस रेव (विकेटकीपर/कप्तान), रॉकी फ्लिंटॉफ, आर्ची वॉन, जेम्स मिंटो, सेबेस्टियन मॉर्गन, ताजीम अली, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, एएम फ्रेंच, जय सिंह।

    यह भी पढ़ें- INDU19 vs ENGU19 1st Youth Test: Vaibhav Suryavanshi ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्‍के, माइकल वॉन के बेटे का बने शिकार

    यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi ने इंग्‍लैंड से इस खास शख्स पर लुटाया प्‍यार, वायरल हो रही भारतीय स्‍टार की पोस्‍ट

    comedy show banner
    comedy show banner