Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prithvi Shaw जैसे बर्बाद न हो जाना', 14 साल के Vaibhav Suryavanshi को मिली कड़ी चेतावनी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 05:08 PM (IST)

    वैभव सूर्यवंशी का नाम इन दिनों क्रिकेट जगत में छाया हुआ है। महज 14 साल की उम्र में वैभव ने एक से एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम करके फैंस के दिलों में जगह बनाई है। युवा क्रिकेटर इस समय इंग्‍लैंड में हैं और वहां भी अपनी बल्‍लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। हालांकि लाइमलाइट के बीच वैभव को चेतावनी मिली है कि पृथ्‍वी शॉ जैसे अपना करियर बर्बाद न करें।

    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी को पृथ्‍वी शॉ जैसा नहीं बनने की चेतावनी मिली

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वैभव सूर्यवंशी नई सनसनी के रूप में क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं। 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्‍लेबाजी से काफी प्रभावित किया और एक के बाद एक कीर्तिमान स्‍थापित किए। आईपीएल हो या फिर यूथ क्रिकेट, हर जगह वैभव सूर्यवंशी की तूती बोल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैभव सूर्यवंशी आईपीएल और यूथ वनडे इतिहास में रिकॉर्ड शतक लगा चुके हैं। यही वजह है कि युवा उम्र में ही वैभव ने फैंस के दिलों में अपनी स्‍पेशल जगह बना ली है। इस समय वैभव इंग्‍लैंड में भारतीय अंडर-19 टीम के साथ हैं, जिसने हाल ही में मेजबान टीम के खिलाफ टेस्‍ट ड्रॉ कराया।

    बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने पहले यूथ टेस्‍ट की दूसरी पारी में तेजतर्रार अर्धशतक जमाया। इससे पहले वो इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में सर्वश्रेष्‍ठ रन स्‍कोरर थे। इतनी युवा उम्र में सूर्यवंशी की फैन फॉलोइंग देखते बनती है।

    यह भी पढ़ें- 14 साल की उम्र में बने दिलों की धड़कन, Vaibhav Suryavanshi की फैन फॉलोइंग देख हो जाएंगे हैरान! Video मचा रहा बवाल

    यूजर्स की वैभव को चेतावनी

    हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वैभव सूर्यवंशी को चेतावनी है कि पृथ्‍वी शॉ जैसा नहीं बन जाता। बता दें कि पृथ्‍वी शॉ तेजी से क्रिकेट जगत में मशहूर हुए थे, लेकिन फिर उनका खराब दौर आया और वो टीम से बाहर हो गए। यहां तक कि पृथ्‍वी शॉ को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी तक ने नहीं खरीदा।

    दो लड़कियां मिलने पहुंची

    हाल ही में दो लड़कियां आन्‍या और रीवा 6 घंटे की ड्राइव करके वैभव सूर्यवंशी के साथ फोटो क्लिक करने पहुंची थीं। दोनों युवतियों ने राजस्‍थान रॉयल्‍स की जर्सी पहन रखी थी। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अपने एक्‍स हैंडल पर इस शानदार कहानी को शेयर किया था।

    राजस्‍थान रॉयल्‍स ने फोटो पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'सबूत है कि हमारे फैंस सर्वश्रेष्‍ठ क्‍यों हैं। 6 घंटे की कार ड्राइव करके वोरसेस्‍टर पहुंची। उन्‍होंने गुलाबी जर्सी पहनी। वैभव और आन्‍या तो वैभव की उम्र के आस-पास हैं और उनका दिन यादगार होगा।

    यह भी पढ़ें- INDU19 vs ENGU19 1st Youth Test: Vaibhav Suryavanshi ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्‍के, माइकल वॉन के बेटे का बने शिकार