Prithvi Shaw जैसे बर्बाद न हो जाना', 14 साल के Vaibhav Suryavanshi को मिली कड़ी चेतावनी
वैभव सूर्यवंशी का नाम इन दिनों क्रिकेट जगत में छाया हुआ है। महज 14 साल की उम्र में वैभव ने एक से एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम करके फैंस के दिलों में जगह बनाई है। युवा क्रिकेटर इस समय इंग्लैंड में हैं और वहां भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। हालांकि लाइमलाइट के बीच वैभव को चेतावनी मिली है कि पृथ्वी शॉ जैसे अपना करियर बर्बाद न करें।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी नई सनसनी के रूप में क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं। 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया और एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित किए। आईपीएल हो या फिर यूथ क्रिकेट, हर जगह वैभव सूर्यवंशी की तूती बोल रही है।
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल और यूथ वनडे इतिहास में रिकॉर्ड शतक लगा चुके हैं। यही वजह है कि युवा उम्र में ही वैभव ने फैंस के दिलों में अपनी स्पेशल जगह बना ली है। इस समय वैभव इंग्लैंड में भारतीय अंडर-19 टीम के साथ हैं, जिसने हाल ही में मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट ड्रॉ कराया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले यूथ टेस्ट की दूसरी पारी में तेजतर्रार अर्धशतक जमाया। इससे पहले वो इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर थे। इतनी युवा उम्र में सूर्यवंशी की फैन फॉलोइंग देखते बनती है।
यह भी पढ़ें- 14 साल की उम्र में बने दिलों की धड़कन, Vaibhav Suryavanshi की फैन फॉलोइंग देख हो जाएंगे हैरान! Video मचा रहा बवाल
यूजर्स की वैभव को चेतावनी
हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वैभव सूर्यवंशी को चेतावनी है कि पृथ्वी शॉ जैसा नहीं बन जाता। बता दें कि पृथ्वी शॉ तेजी से क्रिकेट जगत में मशहूर हुए थे, लेकिन फिर उनका खराब दौर आया और वो टीम से बाहर हो गए। यहां तक कि पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी तक ने नहीं खरीदा।
He should continue this, not spoil like Prithvi
— Chittaranjan Kumar (@chitta2019) July 16, 2025
This to much fan following and paparazzi at this young age can lead to bad performance in future. We have already seen an example of Prithwi shaw.
— 🆁🅴🅰🅻 🆃🅰🅻🅺🆂 (@Real_Talks_Ind) July 15, 2025
Time se pehle limelight...dusra prithvi na bann jaaye bs
— Vishal Mishra विशाल 🇮🇳🚩 (@vforvishall) July 15, 2025
दो लड़कियां मिलने पहुंची
हाल ही में दो लड़कियां आन्या और रीवा 6 घंटे की ड्राइव करके वैभव सूर्यवंशी के साथ फोटो क्लिक करने पहुंची थीं। दोनों युवतियों ने राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहन रखी थी। राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक्स हैंडल पर इस शानदार कहानी को शेयर किया था।
Proof why we have the best fans 🫡
🚗 Drove for 6 hours to Worcester
👚 Wore their Pink
🇮🇳 Cheered for Vaibhav & Team India
Aanya and Rivaa, as old as Vaibhav himself, had a day to remember 💗 pic.twitter.com/9XnxswYalE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 9, 2025
राजस्थान रॉयल्स ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'सबूत है कि हमारे फैंस सर्वश्रेष्ठ क्यों हैं। 6 घंटे की कार ड्राइव करके वोरसेस्टर पहुंची। उन्होंने गुलाबी जर्सी पहनी। वैभव और आन्या तो वैभव की उम्र के आस-पास हैं और उनका दिन यादगार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।