Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Premier League: ऋषिकेश फाल्कंस के आइकन खिलाड़ी जगदीश, ऐसी है पूरी टीम

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:26 PM (IST)

    टी20 लीग का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। अब राज्‍यों की लीग भी होने लगी है। ऋषिकेश फाल्कंस ने शनिवार को देहरादून में आयोजित प्लेयर ड्राफ्ट के बाद आगामी उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन 2 के लिए अपनी टीम को और मजबूती प्रदान करी है। ड्राफ्ट के माध्यम से ऋषिकेश फाल्कंस स्टार गेंदबाज जगदीश सुचित को आइकन खिलाड़ी के रूप में टीम में जोड़ने में सफल रहा।

    Hero Image
    जगदीश सुचित के हाथों में गेंदबाजी की कमान। इमेज- एक्‍स

     जेएनएन, नई दिल्ली: ऋषिकेश फाल्कंस ने शनिवार को देहरादून में आयोजित प्लेयर ड्राफ्ट के बाद आगामी उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन 2 के लिए अपनी टीम को और मजबूती प्रदान करी है। ड्राफ्ट के माध्यम से ऋषिकेश फाल्कंस स्टार गेंदबाज जगदीश सुचित को आइकन खिलाड़ी के रूप में टीम में जोड़ने में सफल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद ऋषिकेश फाल्कंस अब अनुभवी खिलाड़ियों और उभरती प्रतिभाओं के संयोजन के साथ टूर्नामेंट की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आईपीएल अनुभव से लैस सुचित टीम के गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। ड्राफ्ट के बाद ऋषिकेश फाल्कंस के मालिक देव केसरवानी ने कहा कि हम आज ड्राफ्ट में चुनी गई टीम से बेहद खुश हैं। हमें विश्वास है कि ऋषिकेश फाल्कंस बेहतरीन क्रिकेट खेलकर ऋषिकेश और अपने सभी प्रशंसकों को गर्व महसूस कराएंगे।

    ऋषिकेश फाल्कंस

    जगदीश सुचित (आइकन), सनी कश्यप, अखिल सिंह रावत, जगमोहन नागरकोटी, निखिल पुंडीर, एलेन चेतन, लक्षय रायचंदानी, रियांश रावत, अभिषेक भात्र्वाल, पूर्वांश ध्रुव, जसकरण सिंह, हार्दिक चौधरी, आश्मन गुलाटी, आर्यन गर्ग, क्षितिज नेगी, राहुल, यश वैष्णव, गोपाल सिंह, शिखर बलियान, मनु कुमार, युवराज चौहान।

    यह भी पढ़ें- यूपीएल सीजन-2 के लिए खिलाड़ियों का सिलेक्‍शन पूरा, 23 सितंबर से शुरू होंगे मुकाबले

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भिड़ने को महिला-पुरुष के दस्ते तैयार, टिहरी और देहरादून की चमकी किस्मत