उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भिड़ने को महिला-पुरुष के दस्ते तैयार, टिहरी और देहरादून की चमकी किस्मत
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन-2 के लिए महिला और पुरुष टीमों के दस्तों का चयन हो गया है। ड्राफ्ट पिक प्रक्रिया के तहत फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को चुना। पुरुष की सात टीमों के लिए 112 और महिला की चार टीमों के लिए 64 खिलाड़ी चुने गए। देहरादून वारियर्स ने युवराज चौधरी और टिहरी क्वींस ने नीलम भारद्वाज को मार्की खिलाड़ी के रूप में चुना।

तुहिन शर्मा, जागरण देहरादून। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में 23 सितंबर से प्रारंभ हो रहे उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन-2 में भिड़ने के लिए महिला और पुरुष टीमों के दस्ते तैयार हो गये।
ड्राफ्ट पिक प्रक्रिया के तहत फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया। पुरुष की सात टीमों के लिए 112 और महिलाओं की चार टीम के लिए 64 खिलाड़ी चुने गये। प्रत्येक महिला टीमों के लिए 16-16 और पुरुष टीमों के लिए 18-18 खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिसमें से सभी टीम में एक-एक मार्की (आइकन) खिलाड़ी भी रखा गया।
राजपुर रोड स्थित होटल हयात सेंट्रिक में शनिवार सुबह से शुरू हुई ड्राफ्ट प्रक्रिया में पहले महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ। जिसमें भाग लेने वाली टीम, हरिद्वार स्टार्म, मसूरी थंडर्स, पिथौरागढ़ हरिकेंस और टिहरी क्वींस की फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमों के लिए खिलाड़ियों के दस्ते तैयार किए। प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने अपने रोस्टर के अनुसार आइकन, कैटेगरी-ए (सीनियर), कैटेगरी-बी (अंडर-23), कैटेगरी-सी (अंडर-19) और अनकैप्ड सहित पांच श्रेणियों में खिलाड़ियों का चयन किया।
इसी तरह, दोपहर से देर शाम तक पुरुष खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया चली। जिसमें देहरादून वारियर्स, ऋषिकेश फैल्कंस, ऊधमसिंह नगर इंडियंस, टिहरी टाइटंस, पिथौरागढ़ हरिकेंस, हरिद्वार एल्मास और नैनीताल टाइगर्स टीमों की फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीम के लिए पांच श्रेणियों में ही खिलाड़ी चुने।
पुरुष खिलाड़ियों का चयन 18 और महिलाओं का 16 राउंड में हुआ। हर राउंड में एक खिलाड़ी चुनने के लिए फ्रेंचाइजी को अधिकतम दो मिनट का समय मिला। सभी श्रेणियों के सारे राउंड पूरे होने के बाद फ्रेंचाइजी को टीमों के लिए खिलाड़ियों का दस्ता बनाने में मदद मिली।
टिहरी और देहरादून की चमकी किस्मत
ड्राफ्ट पिक प्रक्रिया से पहले सभी फ्रेंचाइजी के लिए पर्ची बनाई गई। पहले नंबर की पर्ची उठाने वाली फ्रेंचाइजी ने पहले राउंड में सबसे पहले अपनी टीम के लिए खिलाड़ी के चयन से शुरुआत की। इसके बाद क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे आदि नंबर की फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमों के लिए खिलाड़ी चुने।
पहले राउंड में आखिर नंबर पर रहने वाली फ्रेंचाइजी ने दूसरे राउंड में सबसे पहले शुरूआत की इसी तरह, हर राउंड में फ्रेंचाइजी का भी चक्कर चलता रहा। लेकिन पहले नंबर की पर्ची उठाकर सबसे पहले शुरुआत करने वाली टीम पुरुषों में देहरादून वारियर्स और महिलाओं में टिहरी क्वींस रही।
महिला टीम में चुनी गई मार्की खिलाड़ी
महिलाओं के चयन की शुरुआत करने वाली टीम टिहरी क्वींस ने पहले पिक के साथ मार्की खिलाड़ी के तौर पर नीलम भारद्वाज को चुना, जिन्होंने 2024 में सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी के रूप में लिस्ट-ए में दोहरा शतक लगाया था।
मसूरी थंडर्स ने अपने दूसरा पिक करते हुए हल्द्वानी निवासी विकेटकीपर-बल्लेबाज कंचन परिहार को चुना। हरिद्वार स्टार्म ने भी विकेटकीपर-बल्लेबाज स्वेता वर्मा को मार्की खिलाड़ी के रूप में पिक किया। आखिर में पिथौरागढ़ हरिकेंस को स्वतः ही शानदार गेंदबाज मानसी जोशी मार्की खिलाड़ी के रूप में मिली।
महिला टीमों के खिलाड़ी
हरिद्वार स्टार्म
स्वेता वर्मा (मार्की खिलाड़ी), ज्योति गिरि, कनक तपरनिया, सफीना एस., ऋतिका सुप्याल, दिव्या बोहरा, दीपिका चंद, कल्पना वर्मा, अंकिता शाह, तनिशा खत्री, गरिमा बिष्ट, तमन्ना, हर्षिता पंत, रोज, मानवी जामिवाल, तन्वी नौटियाल।
मसूरी थंडर्स
कंचन परिहार (मार्की खिलाड़ी), अमीषा बहुखंडी, नीलम बिष्ट, डिंपल कंडारी, रीना जिंदल, तारा बिष्ट, शगुन चौधरी, गायत्री आर्य, प्रमिला रावत, सिद्धि पांडेय, भूमि उमर, भूमिका जलाल, ऋचा सिंह, आध्या अग्रवाल, वैष्णवी थपलियाल, सिदरा फारुखी।
पिथौरागढ़ हरिकेंस
मानसी जोशी (मार्की खिलाड़ी), मुस्कान कुमारी, अंजलि गोस्वामी, मनीषा कुंवर, मुस्कान खान, गुंजन भंडारी, नंदिनी कौशिक, करुणा शेट्टी, वैशाली तुलेरा, रुद्रा शर्मा, अनन्या मेहरा, रिद्धिमा शेट्टी, इशा, नव्य चौहान, इशा, प्रिया।
टिहरी क्वींस
नीलम भारद्वाज (मार्की प्लेयर), प्रीति भंडारी, मेघा सैनी, मीनाक्षी जोशी, निशा मिश्रा, अंकिता बिष्ट, कनिका नेगी, आरती भंडारी, साक्षी जोशी, वेदिका तिवारी, यशिका बौंठियाल, धृति आनंद, सहज कौर, सभ्या, जैस्मिन कौर, काम्या गौर।
पुरुष टीम में चुने गये मार्की खिलाड़ी
- देहरादून वारियर्स टीम ने पुरुष खिलाड़ियों के चयन की शुरुआत करते हुए पहले पिक के साथ धुआंधार बल्लेबाज युवराज चौधरी को मार्की खिलाड़ी के तौर पर चुना। युवराज ने यूपीएल सीजन-1 में सर्वश्रेष्ठ रन बनाए थे।
- ऋषिकेश फैल्कंस ने दूसरा पिक करते हुए कर्नाटक से खेलने वाले आईपीएल खिलाड़ी जगदीश सुचिथ को मार्की खिलाड़ी चुना।
- ऊधमसिंह नगर इंडियंस ने यूपीएल सीजन-1 में सर्वश्रेष्ठ स्काेर बनाने वाले तीसरे नंबर के खिलाड़ी अवनीश सुधा को मार्की के रूप में चयनित किया।
- टिहरी टाइटंस ने चौथा पिक करते हुए रुड़की के आकाश मधवाल को मार्की चुना।
- पिथौरागढ़ हरिकेंस ने हिमाचल प्रदेश से खेलने वाले आईपीएल खिलाड़ी प्रशांत चोपड़ा को मार्की खिलाड़ी के रूप में चयनित किया।
- छठा पिक करते हुए हरिद्वार एल्मास ने यूपीएल सीजन-1 के ऊधमसिंह नगर टीम के कप्तान रहे कुनाल चंदेला को मार्की खिलाड़ी के तौर पर चुना।
- आखिर में नैनीताल टाइगर्स को स्वत: मुंबई के लिए रणजी से प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने वाले भूपेन ललवानी मिले।
देहरादून वारियर्स
युवराज चौधरी (मार्की), संस्कार रावत, देवेंद्र बोरा, मयंक मिश्रा, आंजनेय सूर्यवंशी, हर्ष राणा, सागर रावत, आदित्य रावत, रक्षित रोही, आदित्य नैथानी, समर्थ सेमवाल, ऋतिक दुहून, योगेश कांडपाल, शिवम गुप्ता, प्रांजल सिंह रैक्वाल, शौर्य प्रताप सिंह, हर्षित पालीवाल, नवीन कुमार सिंह।
हरिद्वार एल्मास
कुनाल चंदेला (मार्की), नीरज राठौर, प्रशांत कुमार भाटी, प्रियांशू खंडरी, सौरव चौहान, हरजीत सिंह, अभय छेत्री, विशाल डंगवाल, सुमित जुयाल, सिद्धार्थ गुप्ता, गोल्डी मलिक, दक्ष अवाना, मो. उजैर मलिक, ऋषभ शर्मा, हिमांशू सोनी, आयुष रावत, रमनजोत सिंह, अभिषेक।
नैनीताल टाइगर्स
भूपेन ललवानी (मार्की), दीक्षांशू नेगी, शाश्वत डंगवाल, सौरभ रावत, सत्यम बालियान, आरव महाजन, ध्रुव प्रताप सिंह, तुषार कुमार, शिवांश गौतम, अनमोल साह, राज्यवर्धन, संगम बाजपेई, शशांक शेखर पंत, राहुल राज नमाला, निखिल हर्ष, आकश कुमार, विशाल कुमार सैनी, पीयूष कुमार।
पिथौरागढ़ हरिकेंस
प्रशांत चोपड़ा (मार्की), प्रशांत चौहान, रविंदर नेगी, पीयूष जोशी, संजीत सजवाण, अनय बसंत छेत्री, तुषार नौटियाल, विकास भाटी, मनीष गौर, शहंशाह आलम, मो. सुहैल, दक्ष अरोरा, प्रियांशू पंवार, सागर ओझा, आर्यन गोदियाल, अनर्व भारद्वाज, विकास रावत, आर्यन कपूर।
ऋषिकेश फैल्कंस
जगदीशा सुचिथ (मार्की), सन्नी कश्यप, अखिल सिंह रावत, जगमोहन नगरकोटी, अंकित मनोरी, निखिल पुंडीर, एलेन चेतन, लक्ष्य रायचंदानी, रियांश रावत, पूर्वांश ध्रुव, अभिषेक बड़थ्वाल, जसकरन सिंह, हार्दिक चौधरी, आशम गुलाटी, शिखर बालियान, मनु कुमार, गोपाल सिंह, राहुल।
टिहरी टाइटंस
आकाश मधवाल (मार्की), विजय शर्मा, आर्यन शर्मा, करनवीर कौशल, आशीष चौधरी, शोभित सरीन, भानू प्रताप सिंह, इशाग्र जगूड़ी, अंश त्यागी, जनमेजय जोशी, सुमित पंवार, अनिकेत मलिक, आयुष देशवाल, तेजेंद्र सिंह, शिवा सोनी, जगदीश सिंह कोश्यारी, हार्दिक ब्रह्मभट्ट, कृष शर्मा।
ऊधमसिंह नगर इंडियंस
अवनीश सुधा (मार्की), राजन कुमार, प्रतीक पांडेय, हिमांशू बिष्ट, मुकेश गुप्ता, विशाल कश्यप, नवीन राणा, यश चौधरी, भव्यदीप सिंह, अशर खान, अभिषेक दफोल्टी, जतिन शर्मा, वंश्य चौहान, बिनय सिंह रावत, सचिन भाटी, राहुल देयनाथ, आदी खान, पर्व वर्मा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।