Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएल सीजन-2 के लिए खिलाड़ियों का सिलेक्‍शन पूरा, 23 सितंबर से शुरू होंगे मुकाबले

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:02 PM (IST)

    राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर देहरादून में 23 सितंबर से शुरू होने वाले उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन-2 के लिए खिलाड़ियों का चयन पूरा हो गया है। पुरुष फ्रेंचाइजी ने 112 और महिला फ्रेंचाइजी ने 64 खिलाड़ियों का चयन किया है। प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ी हैं जिनमें एक मार्की खिलाड़ी भी शामिल है। यह चयन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित किया गया था।

    Hero Image
    यूपीएल सीजन-2 के लिए खिलाड़ियों का चयन संपन्न। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में 23 सितंबर से प्रारंभ होने वाले उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन-2 के खिलाड़ियों का चयन संपन्न हो गया।

    ड्राफ्ट पिक प्रक्रिया के तहत पुरुष फ्रेंचाइजी ने सात टीमों के लिए 112 और महिलाओं की चार टीम के लिए 64 खिलाड़ी चुने। प्रत्येक टीम में एक-एक मार्की खिलाड़ी के साथ 16 खिलाड़ी रखे गये हैं।

    क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड द्वारा शनिवार को आयोजित ड्राफ्ट प्रक्रिया में महिला टीम, हरिद्वार स्टार्म, मसूरी थंडर्स, पिथौरागढ़ हरिकेंस और टिहरी क्वींस की फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया।

    इसी तरह, पुरुष टीम देहरादून वारियर्स, ऋषिकेश फैल्कंस, ऊधमसिंह नगर इंडियंस, टिहरी टाइटंस, पिथौरागढ़ हरिकेंस, हरिद्वार एल्मास और नैनीताल टाइगर्स की फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमों के लिए खिलाड़ी चुने। फ्रेंचाइजी ने कैटेगरी-ए (सीनियर), कैटेगरी-बी (अंडर-23), कैटेगरी-सी (अंडर-19) और अनकैप्ड सहित पांच श्रेणियों में खिलाड़ियों का चयन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें