IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच शोक में डूबी टीम इंडिया, इस स्टार खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन
Umesh Yadav Father Passes Away भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट मैच भारत ने अपने नाम कर लिए है। बता दें कि इस सीरीज के बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Umesh Yadav Father Dies At Age Of 74। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट मैच भारत ने अपने नाम कर लिए है। बता दें कि इस सीरीज के बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
बुधवार यानी 22 फरवरी को उमेश यादव (Umesh Yadav) के पिता का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। दरअसल, उमेश के पिता पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होने के चलते उन्हें घर वापस लाया गया, जिसके बाद उन्होंने बीते दिन अंतिम सांसे ली।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच Umesh Yadav के पिता का हुआ निधन
दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का हिस्सा है, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच से पहले उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके पिता तिलक यादव का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उमेश नागपुर लौटेंगे।
ऐसे में उनका बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का हिस्सा बने रहने की संभावना नहीं है। वह जल्द ही स्क्वॉड से बाहर हो सकती हैं। उमेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सके थे, लेकिन स्पिन फ्रेंडली पिचों को देखकर उम्मीद यह है कि वह आगे के मैचों में भी जगह नहीं बना पाएंगे।
बता दें कि तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। जिसमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उमेश ने कुल 7 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी में विदर्भ बनाम पंजाब मुकाबले में खेले थे। इस मैच में उन्हें गेंदबाजी करन का मौका नहीं मिला था।
इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया। अगर बात करें उमेश के क्रिकेट करियर की तो कुल 54 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 165 विकेट चटकाए हैं। वहीं उमेश ने साल 2018 में आखिरी वनडे और 2022 में आखिरी टी-20 मैच खेला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।