Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs AUS W: पूजा वस्त्राकर सेमीफाइनल से बाहर, कप्तान हरमनप्रीत के खेलने पर सस्पेंस, मुश्किल में टीम इंडिया

    Pooja Vastrakar महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। ऑलराउंड पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई है वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर का खेलना भी मुश्किल है। पूजा की जगह स्नेह राणी को टीम का हिस्सा बनाया गया।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 23 Feb 2023 02:37 PM (IST)
    Hero Image
    IND W vs AUS W, Pooja Vastrakar Out from Semifinal Sneh Rana Replace

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND W vs AUS W, Pooja Vastrakar Out From Semi Final। महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में आज यानी 23 फरवरी को भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक नहीं, बल्कि दो बड़े झटके लगे है। रिपोर्ट के अनुसार, ये कहा जा रहा है ऑलराउंड पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई है, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर का खेलना भी मुश्किल है। ऐसे में मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम कमजोर साबित हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा है। जहां हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को करारी शिकस्त दी और उन्हें सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत नहीं खेलती हैं, तो उनकी जगह कौन कप्तानी करता नजर आएगा। आइये जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

    IND W vs AUS W: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम को लगा झटका

    दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण के कारण टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा रहा है। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर स्नेह राणा (Sneh Rana) को टीम में शामिल किया गया।

    बता दें कि कप्तान हरमनप्रीत कौर के खेलने पर कभी संशय बना हुआ है। बता दें कि अगर हरमनप्रीत मैच नहीं खेलती हैं, तो उप-कप्तान स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालती हुए नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हरमनप्रीतकौर और पूजा वस्त्राकर बीमार हैं। दोनों को मैच के पहले दिन स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, दोनों को शाम तक डिस्चार्ज भी कर दिया गया था, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सेमीफाइनल मुकाबला खेल पाएंगी या नहीं यह अंतिम फैसला मैच से पहले लिया जा सकता है।

    यह भी पढ़े:

    IND vs AUS: भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए मजबूत ऑस्‍ट्रेलिया को देनी होगी पटखनी, इन 5 बेटियों पर होगी नजरें

    यह भी पढ़े:

    'उससे सीखो कैसे गेंदबाजी करते', Shahid Afridi ने दामाद शाहीन को दी इस पूर्व दिग्गज से गेंदबाजी सीखने की सलाह