पाकिस्तान-अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए UAE टीम का एलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई-सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। मोहम्मद वसीम को यूएई का कप्तान बनाया गया है। शारजाह में खेली जाने वाली यह ट्राई सीरीज तीनों टीमों के लिए एशिया कप 2025 की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण है। लालचंद राजपूत के मार्गदर्शन में यूएई बेहतर खेल दिखाने का प्रयास करेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) ने बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली ट्राई-सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यूएई ने मोहम्मद वसीम को कप्तान बनाया है।
यह त्रिकोणीय सीरीज शारजाह में खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 29 अगस्त से होगी। 9 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। तीनों टीमों के लिए एशिया कप की तैयारी के लिहाज से यह सीरीज महत्वपूर्ण हैं।
यूएई ने अपनी टीम में अलीशान शराफू जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर को जगह दी। यूएई ने दो विकेटकीपर्स आर्यांश शर्मा और राहुल चोपड़ा को शामिल किया। वहीं, टीम में अन्य प्रमुख खिलाड़ी आसिफ खान, ध्रुव पाराशर और जुनैद सिद्दकी हैं। यूएई के हेड कोच लालचंद राजपूत हैं। अमजद ऐजी टीम मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं।
यूएई अपने अभियान की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। इस सीरीज के मुकाबले राउंड-रॉबिन प्रारूप के हिसाब से खेले जाएंगे। सभी मुकाबले स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे (भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे)।
Muhammad Waseem to lead UAE in Inverex Solar Energy presents Bank Alfalah T20I Tri-Series 2025
More details: https://t.co/kWPdFXaWO1 pic.twitter.com/2BDTxJpfM7
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) August 27, 2025
बता दें कि ट्राई-सीरीज का पहला मुकाबला 29 अगस्त को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। प्रत्येक टीम चार मैच खेलेगी। शीर्ष दो टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी। यूएई की टीम लालचंद राजपूत के मार्गदर्शन में दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान संभालेगी।
यूएई स्क्वाड
मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डी सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दकी, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान और सागिर खान।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाड़ी ने दिखाया बड़बोलापन, एशिया कप से पहले भारत को दे डाली चेतावनी, जानिए क्या कहा
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 T20: रोहित-विराट नहीं, एशिया कप इतिहास में छक्कों का बादशाह कौन; टॉप 5 बल्लेबाजों के देखें नाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।