Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के खिलाड़ी ने दिखाया बड़बोलापन, एशिया कप से पहले भारत को दे डाली चेतावनी, जानिए क्या कहा

    एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर विवाद जारी है। इस बीच एक पाकिस्तानी गेंदबाज ने भारत को हराने की चुनौती दी है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। भारत में पाकिस्तान के विरोध के बीच 14 सितंबर को दोनों टीमों का मुकाबला होना तय है। हालांकि इस मैच का विरोध भी जमकर हो रहा है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में टकराएंगी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच को लेकर इस समय काफी विवाद हो रहा है। भारत में मैच का विरोध हो रहा है। इस बीच पाकिस्तान के एक गेंदबाज ने गजब बड़बोलापन दिखाया है। इस गेंदबाज ने भारत को हराने की चुनौती दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का जमकर विरोध हो रहा है। इसी कारण कहा जा रहा है कि पाकिस्तान का सभी तरह से बायकॉट करना चाहिए। एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना तय है। इसे बीसीसीआई से हरी झंडी मिल गई है।

    पाकिस्तानी गेंदबाज ने दिखाया घमंड

    14 सितंबर के बाद भी ये दोनों टीमें आगे सुपर-4 स्टेज में भिड़ सकती हैं। इसे लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ ने बड़ा बयान दिया है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक फैन से बात कर रहे हैं। हारिस मैदान पर अभ्यास कर रहे थे तभी एक फैन ने उनसे भारत के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में पूछा। फैन ने पूछा, "भारत के साथ दो मैच हैं।"

    इस पर हारिस ने रिप्लाई देते हुए कहा, "दोनों अपने हैं। इंशाअल्लाह।"

    अगर दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज के पार जाती हैं तो फाइनल में भी आमने-सामने हो सकती हैं।

    पूर्व क्रिकेटर ने उठाई आवाज

    इस मैच को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। हरभजन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान ने पहलगाम में जो किया उसके बाद उसके साथ किसी तरह का ताल्लुक नहीं रखना चाहिए और मैच भी नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की करतूत के सामने इस मैच का बलिदान देना काफी छोटी बात है और भारत के ये करना चाहिए। वहीं भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने भी इस मैच के विरोध में आवाज उठाई है।

    यह भी पढ़ें- 'इंसान की कीमत ही नहीं है...' भारत और पाकिस्तान मैच पर बहुत बड़ी बात बोल गया ये पूर्व खिलाड़ी, जानिए क्या कहा

    यह भी पढ़ें- Asia Cup: ‘14 सितंबर को एक और मजाक होगा…’, IND vs PAK मैच को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के बयान से मची हलचल