Asia Cup 2025 T20: रोहित-विराट नहीं, एशिया कप इतिहास में छक्कों का बादशाह कौन; टॉप 5 बल्लेबाजों के देखें नाम
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को होगा और फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेच में खेला जाएगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट की गत चैंपियन है और इस बार खिताब जीतने के लिए 8 टीमों के बीच जंग होगी। ऐसे में जानते हैं एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर्समैन के नाम।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025 T20: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है, जहां एक बार फिर बल्लेबाज अपनी ताकत और बल्लेबाजी के जलवे दिखाते हुए नजर आएंगे। खासतौर पर छक्के मारना इस फॉर्मेट का सबसे रोमांचक हिस्सा माना जाता है।
कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी जबरदस्त हिटिंग से रिकॉर्ड तोड़े और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का नाम कमाया। ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आपको बताते हैं उन 5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए।
Asia Cup 2025 T20: सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर्स
1.नजीबुल्लाह जादरान (अफगानिस्तान)
लिस्ट में पहले नंबर पर नजीबुल्लाह जादरान हैं, जिन्होंने 2016-2022 तक एशिया कप (Asia Cup 2025 T20) में कुल 8 मैचों में 13 छक्के लगाए हैं। उनका इस दौरान हाईएस्ट स्कोर नाबाद 60 रन का रहा।
2. रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)
रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 5 मैचों में 12 छक्के लगाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन रहा।
3. रोहित शर्मा (भारत)
रोहित शर्मा का नाम तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने एशिया कप टी20 में 9 मैचों में 12 छक्के लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 83 रन बनाए।
4. विराट कोहली (भारत)
विराट कोहली ने 2016-2022 तक एशिया कप (Asia Cup 2025 T20) में कुल 10 मैचों में 11 छक्के लगाए हैं, जिससे वह चौथे स्थान पर हैं।
5. बाबर हयात (हांगकांग)
बाबर हयात ने एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) में कुल 5 मैचों में 10 छक्के लगाए हैं।
Asia Cup 2025 का 9 सितंबर से हो रहा आगाज
एशिया कप इस बार T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान सहित कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं और सुपर-4 चरण में भी 21 सितंबर को इनके फिर आमने-सामने होने की संभावना है। भारत अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा।
Asia Cup 2025: दोनों ग्रुप
- ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान
- ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग
यह भी पढ़ें- 'सीमा पार न की जाए', Asia Cup 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच पर वसीम अकरम ने दी नसीहत
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 FAQs: एशिया कप क्यों है खास? फॉर्मेट-शेड्यूल से लेकर विनर लिस्ट तक; टूर्नामेंट की 20 जरूरी बातें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।