'सीमा पार न की जाए', Asia Cup 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच पर वसीम अकरम ने दी नसीहत
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच जंग होगी। पहलगाम आतंकी हमले के चलते इस मैच में लोग 2 खेमे में बंट गए हैं। कुछ विरोध तो कुछ मुकाबले का सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि इन सब के बीच महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दोनों टीमों के फैंस को नसीहत दी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। वहीं 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते इस मैच में लोग 2 खेमे में बंट गए हैं। कुछ जहां विरोध कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि खेल होना चाहिए। इस बीच दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उम्मी जताई है कि दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रोमांचक होगा।
पहलगाम में हुआ था हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अकरम ने दोनों टीमों के फैंस से रिक्वेस्ट की कि अगले महीने दुबई में दोनों टीमों के आमने-सामने होने पर वे अपनी सीमा न लांघें।
अन्य मैचों की तरह मनोरंजक होगी टक्कर
अकरम ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा, "मुझे यकीन है कि यह मुकाबला भी भारत-पाकिस्तान के अन्य मैचों की तरह मनोरंजक होगा। मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी और फैंस दोनों ही अनुशासित रहेंगे और अपनी सीमा नहीं लांघेंगे। अगर भारतीय देशभक्त हैं और अपनी टीम की जीत चाहते हैं, तो पाकिस्तानी फैंस भी यही चाहते हैं। भारतीय टीम हाल ही में बेहतर फॉर्म में है और प्रबल दावेदार है। हालांकि, जो टीम उस दिन दबाव को सबसे अच्छे से संभालेगी, वही जीतेगी।"
8 टीमें टकराएंगी
एशिया कप 2025 8 टीमों के बीच खेला जाएगा। इस टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।
यह दोनों मैच दुबई में खेले जाएंगे। भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगा। सुपर-4 के मैच 20 से 26 सितंबर तक चलेंगे, वहीं फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir ने कहा था- मैं हमेशा तुम्हें बैक करूंगा… और Asia Cup की टीम से ड्रॉप हो गया भारतीय स्टार प्लेयर
यह भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने विदेशी क्रिकेटर्स को लगाई जोरदार फटकार, भारतीय क्रिकेट में दखलअंदाजी पर निकाला पूरा गुस्सा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।