Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gautam Gambhir ने कहा था- मैं हमेशा तुम्हें बैक करूंगा… और Asia Cup की टीम से ड्रॉप हो गया भारतीय स्टार प्लेयर

    ध्रुव जुरैल ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह न मिलने के बावजूद भी कोच गौतम गंभीर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गंभीर के आसपास रहने से प्रेरणा मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। जुरैल ने बताया कि कोच गौतम गंभीर ने उन्हें किसी भी समय बात करने और समर्थन देने की बात कही है जिससे उन्हें कड़ी मेहनत करने का मोटिवेशन मिलता है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:23 AM (IST)
    Hero Image
    Dhruv Jurel ने कोच Gautam Gambhir की तारीफ की

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Dhruv Jurel on Gautam Gambhir: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में जगह पाने के लिए बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा और ध्रुव जुरैल के बीच तगड़ी जंग थी। इस रेस को जितेश शर्मा ने जीत लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत की स्क्वॉड में जगह मिली, जबकि ध्रुव जुरैल को रिजर्व पर रखा गया। भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड से ड्रॉप होने के बावजूद जुरैल ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तारीफ की और ये बताया कि कैसे गंभीर ने उन्हें बैक किया।

    Dhruv Jurel ने कोच Gautam Gambhir की तारीफ की

    दरअसल, ब्रेकिंग स्पोर्ट्स विद विवेक सेठिया के साथ बातचीत में ध्रुव जुरैल (Dhruv Jurel on Gautam Gamhhir) ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर कहा,

    "अगर आप उसके आसपास हैं, तो आप हमेशा प्रेरित महसूस करते हैं। आप उत्साहित महसूस करते हैं। जैसा कि मैंने कहा उसके पास जिस तरह की ऊर्जा है, जब वह भीड़ में आता है और बोलता है, तो हर कोई उत्साहित हो जाता है। यह वास्तव में अच्छा लगता है। वह आपको ऐसा महसूस कराता है, हम अंदर जा रहे हैं, हम सर्वश्रेष्ठ हैं और हम ही जीतेंगे। वह इसी तरह की भावना देता है।"

    जुरैल ने यह भी खुलासा किया कि गंभीर (India National Cricket Team Head Coach Gautam Gambhir) ने उन्हें दिन के किसी भी समय उन्हें कॉल करने और किसी भी मामले पर बात करने की खुली छूट दी है। उन्होंने इस पर कहा,

    "और व्यक्तिगत रूप से, वह हमेशा मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि आप मुझसे कभी भी बात कर सकते हैं, आप मुझे कभी भी कॉल कर सकते हैं और मैं हमेशा आपका समर्थन करूंगा। बस अपना सिर नीचे रखें और कड़ी मेहनत करें। मैं हमेशा आपके पीछे खड़ा रहूंगा। यह वास्तव में अच्छा लगता है। जब भारतीय टीम का कोई कोच आपसे इस तरह बात करता है तो आप आत्मविश्वास महसूस करते हैं।"

    यह भी पढ़ें- Asia Cup में टीम इंडिया का जलवा, 'ब्‍ल्‍यू ब्रिगेड' ने जीते सबसे ज्‍यादा खिताब; आसापास भी नहीं पाकिस्‍तान

    यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका, कोरोनाकाल में दवाओं के अवैध भंडारण-वितरण से जुड़ा है मामला