U19 Women WC: विश्व विजेता बनने के बाद टीम इंडिया के लिए लगा बधाइयों का तांता, गौतम गंभीर से लेकर मिताली राज ने कहा, 'शाबाश लड़कियों'
भारतीय महिला टीम ने एकतरफा खेल दिखाते हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया और लगातार दूसरी बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। फाइनल में गोंगडी त्रिशा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए टीम की जीत में अहम रोल निभाया। उन्हें अपने शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय की अंडर-19 महिला टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका को हरा वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। ये लगातार दूसरी बार है जब भारत ने ये ट्रॉफी उठाई है। निकी प्रसाद की कप्तानी वाली टीम ने अजेय रहते हुए ये खिताब अपने नाम किया। देश की बेटियों की इस उपलब्धि पर हर कोई उनको बधाई दे रहा है जिसमें पुरुष सीनियर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व बल्लेबाज मिताली राज भी शामिल हैं।
भारत ने लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता है। टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका को महज 82 रनों पर ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को भारतीय टीम ने 11.2 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: विश्व कप के फाइनल में मिली हार तो रोने लगीं कप्तान Kayla Reyneke, बोलीं- मम्मी-पापा हम...
गंभीर से लेकर मिताली ने दी बधाई
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने महिला अंडर-19 टीम को शाबाशी देते हुए कहा, "हमारी युवा लड़कियों द्वारा शानदार प्रदर्शन। आपने देश को गर्व करने का मौका दिया है।"
Enthralling performance by our young guns! You’ve made the nation proud girls! 🇮🇳🇮🇳 #Champions #TeamIndia pic.twitter.com/EQhHoS7v8o
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 2, 2025
वहीं भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने लिखा, "अविरल, बेजोड़, अजेय...भारत ने सिर्फ अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं जीता, उन्होंने अपना दबदबा दिखाया है। ये दमदार अभियान फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक तरफा फाइनल के साथ खत्म हुआ है। टीम में शामिल हर खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ को बधाई।"
Unstoppable. Unmatched. Unbeaten. 🏆🇮🇳
— Mithali Raj (@M_Raj03) February 2, 2025
India didn’t just win the U19 Women’s T20 World Cup, they dominated it!
A flawless campaign capped with a one-sided final win over South Africa. Congratulations to each and every one in the squad and support staff for this phenomenal… pic.twitter.com/NXtZaTHfdv
भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लिखा, "अंडर-19 टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई। एक शानदार उपलब्धि।"
Congratulations to the Women’s U19 team on winning the T20 World Cup. An incredible achievement. 🙌🏆 pic.twitter.com/CEIyUC7F3s
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 2, 2025
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिखा, "भारत की जीत... महिला अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई।"
India wins… 🇮🇳 congratulations to women’s India u-19 team for winning the World Cup. pic.twitter.com/7Vrmz7Kh54
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 2, 2025
गोंगडी त्रिशा का जलवा
फाइनल मैच में गोंगडी त्रिशा ने अपना शानदार खेल दिखाया और बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया। त्रिशा ने चार ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने बतौर ओपनर नाबाद 44 रनों की पारी खेल टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया। त्रिशा ने 33 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से ये पारी खेली। सानिका छाल्के 26 रन बनाकर नाबाद रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।