IND vs SA: विश्व कप के फाइनल में मिली हार तो रोने लगीं कप्तान Kayla Reyneke, बोलीं- मम्मी-पापा हम...
ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025 अंडर 19 विमंस टी20 विश्व कप 2025 का फाइलन मुकाबला रविवार को हुआ। फाइनल मैच में भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका महिला अंडर 19 टीम को 9 विकेट से हराया। निर्णायक मैच में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तान काफी भावुक हो गईं और रोनें लगीं। मैच के बाद वह अपने इमोशन छिपाती नजर आईं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी अंडर 19 विमंस टी20 विश्व कप 2025 का फाइलन मुकाबला रविवार को खेला गया। इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका महिला अंडर 19 टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी। हार के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तान काफी भावुक हो गईं और रोनें लगीं। मैच के बाद वह अपने इमोशन छिपाती नजर आईं।
हमने फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की
दक्षिण अफ़्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने कहा, "टीम के भीतर बहुत सारे इमोशन हैं, लेकिन हम इस टीम और मैनेजमेंट से कुछ भी छीन नहीं लेंगे। हमने फाइनल तक पहुंचने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है। ट्रॉफी को घर नहीं ले जाने का हमें दुख है। हमारे लिए पहली बार फाइनल में पहुंचना गर्व की बात है। यह हमारे लिए काफी खास है। क्रिकेट एक टीम खेल है, उनके और टीम प्रबंधन के बिना ऐसा नहीं हो सकता था। यह हमारे लिए प्रेरणा है 2027 में और मजबूत होकर वापस आने के लिए। मॉम-डैड ट्रॉफी के साथ घर नहीं आएंगे लेकिन मुझे अपना मेडल मिल गया है।"
South Africa’s Captain Kayla Reyneke said - “I’m sorry mamma and papa. And I’m sorry to South Africa”. (Emotional Kayla saying this). pic.twitter.com/KGfE1Tpetx
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 2, 2025
ये भी पढ़ें: IND W vs SA W U19 Final: लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनीं भारत की बेटियां, साउथ अफ्रीका का छन से टूटा सपना
टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन
- टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन बेहतीन रहा।
- फाइनल से पहले किसी भी मुकाबले में उन्हें हार का मुंह नहीं देखना पड़ा।
- अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 22 रन से हराया।
- दूसरी मुकाबले में रेनेके की टीम ने समोआ विमंस को 10 विकेट से रौंदा।
- तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने नाइजीरिया को 41 रन से पराजित किया।
- चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी।
- साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण रद हो गया।
- सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट से पराजित किया।
- साउथ अफ्रीका का विजयी रथ फाइनल में भारतीय महिलाओं ने रोका।
A disappointing end to what has been a phenomenal campaign for South African Women's U19 🏏🌎🏆.
🇮🇳 IND U19W take victory by 9 wickets in the final.
Congratulations to these young stars 🇿🇦🤩 who reached the final undefeated.#AlwaysRising #U19WorldCup #WozaNawe #BePartOfIt pic.twitter.com/0vb1kZ5Lw5
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) February 2, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs SA: 'मैंने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही कहा था', विश्व कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने याद दिलाई पुरानी बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।