Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    U19 Asia Cup 2024: फाइनल में बांग्‍लादेश से होगी भारत की भिड़ंत; जानें कब, कहां और कैसे देखें यह मुकाबला

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 08:19 PM (IST)

    अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय युवा टीम का सामना बांग्‍लादेश से होगा। इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। दूसरी ओर पहले सेमीफाइनल में बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान टीम को हराया था। आइए जानते हैं कि यह फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले को टीवी और मोबाइल पर कैेस देख सकते हैं।

    Hero Image
    फाइनल में बांग्‍लादेश से होगी भारत की टक्‍कर। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर 19 एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मे भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय युवा टीम फाइनल में पहुंची। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में बांग्‍लादेश को 7 विकेट से रौंदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अंडर 19 एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला अब भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि यह निर्णायक मैच कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही भारतीय फैंस इस मैच को कैसे देख सकते हैं।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग‍ डिटेल

    भारत अंडर-19 टीम और बांग्‍लादेश अंडर-19 टीम के बीच फाइनल मैच कब खेला जाएगा?

    भारत अंडर-19 टीम और बांग्‍लादेश अंडर-19 टीम के बीच फाइनल मैच रविवार, 8 दिसंबर के खेला जाएगा।

    भारत अंडर-19 टीम और बांग्‍लादेश अंडर-19 टीम के बीच फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?

    भारत अंडर-19 टीम और बांग्‍लादेश अंडर-19 टीम के बीच फाइनल मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।

    भारत अंडर-19 टीम और बांग्‍लादेश अंडर-19 टीम के बीच फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?

    भारत अंडर-19 टीम और बांग्‍लादेश अंडर-19 टीम के बीच फाइनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस 10 बजे होगा।

    भारत अंडर-19 टीम और बांग्‍लादेश अंडर-19 टीम के बीच फाइनल मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

    सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में अंडर-19 एशिया कप 2024 के ब्रॉडकास्‍ट राइट्स हासिल कर लिए हैं। ऐसे में फैंस भारत अंडर-19 टीम और बांग्‍लादेश अंडर-19 टीम के बीच फाइनल मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं।

    भारत अंडर-19 टीम और बांग्‍लादेश अंडर-19 टीम के बीच फाइनल मैच मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    भारत अंडर-19 टीम और बांग्‍लादेश अंडर-19 टीम के बीच फाइनल मैच की लाइव स्‍ट्र‍ीमिंग सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।

    भारतीय टीम

    मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ, किरण चोरमाले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज , युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले Vaibhav Suryavanshi की एक और आतिशी पारी, लगातार दूसरे मैच में ठोकी फिफ्टी

    बांग्लादेश टीम

    जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीन (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, अल फहद, इकबाल हुसैन इमोन, अशरफुज्जमां बोरेनो, मोहम्मद रिफत बेग, साद इस्लाम रजिन, मोहम्मद रफी उज्जमान रफी।

    ये भी पढ़ें: IND U19 vs SL U19: Vaibhav Suryavanshi का तूफान, एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

    comedy show banner