Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tim Southee को संन्‍यास लेने का हमेशा रहेगा मलाल, दिल में कचोटती रहेगी ये कमी; सिर्फ 2 गेंदों में हो जाता बड़ा कमाल

    न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हेमिल्टन में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला। साउदी अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने में सफल रहे लेकिन एक काम करने से वह चूक गए। साउदी को अगर दो गेंदों और मिल जातीं तो वह ये अनोखा शतक जमा सकते थे।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 17 Dec 2024 12:09 PM (IST)
    Hero Image
    टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इंटनेरशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हेमिल्टन में अपने करियर का आखिरी मैच खेला। साउदी ने काफी पहले ही बता दिया था कि वह अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल करियर का अंत करेंगे। साउदी के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को 423 रनों के विशाल अंतर से हराया। साउदी ने जीत के साथ ही करियर का अंत किया, लेकिन अपने करियर में वह एक काम करने से चूक गए जिसका मलाल उन्हें हमेशा रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउदी अपने आखिरी टेस्ट मैच में कुल दो विकेट लिए। पहली पारी में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। दूसरी पारी में उन्हें सिर्फ दो विकेट मिले। साउदी ने अपने करियर में कुल 107 टेस्ट मैच खेले और 391 विकेट लिए। वह ऐसे खिलाड़ी थे जो जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकते थे। टेस्ट में उनके नाम सात अर्धशतक हैं। लेकिन फिर भी साउदी एक कमाल नहीं कर सके। साउदी सिर्फ दो गेंदों में बड़ा काम कर सकते थे लेकिन कर नहीं पाए।

    यह भी पढे़ं- WTC Points Table: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के बीज डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, न्यूजीलैंड को फायदा

    दो गेंदों का है सवाल

    साउदी टेस्ट मैच में अगर दो गेंदों और खेल लेते तो कमाल कर सकते थे। वह एक अनोखा शतक जमा सकते थे। साउदी के नाम टेस्ट में कुल 98 छक्के हैं। अगर वह दो छ्क्के और लगाते तो छक्कों का शतक पूरा कर लेते। लेकिन उन्हें ये मौका नहीं मिला और अब उनको अपने पूरे करियर में ये मलाल रहेगा कि वह छक्कों की शतक पूरा नहीं कर सके। टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में साउदी चौथे नंबर पर हैं।

    इस मामले में पहले नंबर पर बेन स्टोक्स हैं जिन्होंने 110 मैचों में 133 छक्के मारे हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम दूसरे नंबर पर हैं। मैक्कलम ने 101 मैचों में 107 छक्के मारे हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट 100 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

    ऐसा रहा करियर

    साउदी का इंटरनेशनल करियर देखा जाए तो उन्होंने टेस्ट मैचों में 2245 रन भी बनाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए वनडे में उन्होंने 161 मैच खेले हैं और 221 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 740 रन भी बनाए हैं। वनडे में उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। टी20 में साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए 126 मैचों में 164 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 303 रन बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें- NZ vs ENG: 100 चौके, 18 छक्के और 423 रन की जीत... न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, टिम साउदी को दी विजयी विदाई