Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs ENG: 100 चौके, 18 छक्के और 423 रन की जीत... न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, टिम साउदी को दी विजयी विदाई

    New Zealand Claim Biggest Win न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में 423 रन के बड़े अंतर से मात दी। इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन शुरुआती दो मैच जीतने की वजह से उसने सीरीज अपने नाम की। न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर ये जीत रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे बड़ी जीत रही।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 17 Dec 2024 08:38 AM (IST)
    Hero Image
    NZ Vs ENG 3rd Test: न्यूजीलैंड के लिए रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। New Zealand win 423 run Vs England: हैमिल्टन में खेले गए न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने इंग्लैंड को 423 रन के बड़े अंतर से मात दी। इस मैच में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने अपना क्लीन स्वीप को बचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस मैच में कीवी टीम ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जरूर किया। मैच के साथ उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी टिम साउदी को क्रिकेट से शानदार विदाई दी। बता दें कि टिम साउदी ने पहले ही इसका एलान किया था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे।

    NZ Vs ENG 3rd Test: न्यूजीलैंड के लिए रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 

    दरअसल, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई। सीरीज का आखिरी मैच कीवी टीम ने 423 रन के विशाल अंतर से जीता। सीरीज पर इंग्लैंड ने कब्जा जमाया, क्योंकि उन्होंने पहले दो मैच जीते थे। ये मैच टिम साउदी का आखिरी टेस्ट मैच था। इस मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए। वहीं, रनों के हिसाब से संयुक्च रूप से ये सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के लिए रहा। इससे पहले एक बार न्यूजीलैंड ने 423 रन के अंतर से ही 2018 में श्रीलंका को मात दी थी।

    अगर बात करें तीसरे टेस्ट मैच की तो बता दें कि इंग्लैंड टीम के कप्तान बैन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 347 रन बनाए, जिसमें मिचेल सैंटनर ने 76 रन की पारी खेली, टॉम लैथम ने 61 रन और केन विलियमसन ने 44 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से मैथ्यू पॉट्स ने चार विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें: NZ vs ENG: केन विलियमसन के शतक से न्यूजीलैंड मजबूत, इंग्लैंड की हालत खराब, मिला पहाड़ जैसा टारगेट

    केन विलियमसन का दमदार शतक

    इसके बाद इंग्लैंड की टीम 143 रन पर ढेर हो गई। मैट हेनरी ने 4, जबकि विल ओराउर्की और मिचेल सैंटनर को 3-3 विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने 204 रनों की बढ़त के बावजूद इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं दिया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से केन विलियमसन ने दमदार शतक जमाया।

    वह 156 रन बनाकर आउट हुए। विल यंग और डेरिल ने 60-60 रन बनाए। सैंटनर ने 49 रन, जबकि रचिन-टॉम ब्लंडेल ने 44-44 रन की पारी खेली। इस तरह न्यूजीलैंड ने इस पारी में 453 रन बनाए और इंग्लैंड को 658 रनों का टारगेट मिला। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 234 रन बनाकर ढेर हो गई और 423 रन के बड़े अंतर से कीवी टीम को जीत मिली।

    यह भी पढ़ें: Kane Williamson ने शतक ठोककर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

    Tim Southee को मिली विजयी विदाई

    टिम साउदी ने इस बात का पहले ही एलान कर दिया था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे। ये उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच रहा। आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रन के बड़े अंतर से मात दी। इस तरह टिम साउदी को एक विजयी विदाई रही, जिसे फैंस और वह कभी नहीं भूल पाएंगे।